उपायुक्त आर के सिंह ने सरल केंद्र का किया औचक निरीक्षण
Updated: Apr 9, 2024, 16:51 IST

उपायुक्त आर के सिंह ने मंगलवार को मंगलवार को स्थानीय सरल केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सरल केंद्र में सफाई व्यवस्था व कर्मचारियों की कार्य प्रणाली का जायजा लिया तथा सेवाओं के सही क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि सरल व अंत्योदय केंद्रों में यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी सेवाएं समयबद्ध व सुचारु रुप से आमजन को मिले। उन्होंने टोकन सिस्टम, लाइसेंस, रजिस्ट्री, भूमि रिकार्ड आदि सभी काउंटर के ऑपरेशनलाइजेशन की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा कि लोगों को उनकी सेवा के बारे में सही जानकारी दें ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वे सरल केंद्र में आने वाले लोगों से यह अपील करें कि वे आने वाली 25 मई को अवश्य मतदान करें।