logo

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर अब गुरु रविदास का गलत इतिहास बताने का आरोप, डेरा प्रबंधन कमेटी ने कहा डेरा प्रमुख करते हैं संतों पीरों का सम्मान ​​​​​​​

डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोपों को सरासर गलत बताया
 
s
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ पंजाब के जालंधर के पतारा थाना में एक FIR दर्ज हुई है। आरोप है कि डेरा प्रमुख ने गुरु रविदास जी के बारे में गलत इतिहास बताया है। राम रहीम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोपों को सरासर गलत बताया है। 


डेरा प्रबंधन कमेटी द्वारा जारी की गई प्रैस विज्ञप्ति में ये लिखा है
डेरा प्रबंधकीय कमेटी ने लिखा है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमेशा से ही सभी धर्मों व सभी धर्मों के महापुरुषों, संतों का सम्मान करते हैं। पूज्य गुरु जी अपने सत्संगों में अक्सर ही सभी धर्मों के संत, पीर, फकीरों को भगवान का स्वरूप बताते हैं, और साध-संगत को उनके दिखाए भक्ति और सेवा के मार्ग पर चलने का उपदेश देते हैं। ये बात डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कही। प्रबंधकीय समिति ने कहा कि पूज्य गुरु जी अक्सर ही संत कबीर जी, संत रविदास जी की पवित्र वाणी और उनके महान संदेश के माध्यम से साध-संगत को बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा देते हैं। पूज्य गुरु जी पर महान संतों की बेअदबी का आरोप लगाना सरासर गलत है। संतों, पीर-फकीरों, ऋषि-मुनियों बारे गलत बोलना तो दूर ऐसा सोचना भी पूज्य गुरु जी पाप समझते हैं। डेरा सच्चा सौदा में सभी धर्मों व सभी धर्म के संत-महापुरुषों का हमेशा सत्कार किया जाता है। करोड़ों साध-संगत इस बात की गवाह है।

गुरमीत राम रहीम की बढ़ी मुश्किलें, एक और FIR दर्ज
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। राम रहीम पर एक और  एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। राम रहीम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने आरोप लगे हैं। यह मामला जालंधर पुलिस ने दर्ज किया है और यह मामला पतारा थाने में दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार राम रहीम पर श्री गुरु रविदास जी के बारे में गलत इतिहास बताने के आरोप लगे हैं।
एसपी सरबजीत सिंह बहिया ने बताया कि कुछ दिन पहले बाबा राम रहीम ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड की थी जिसमें श्री गुरु रविदास महाराज और सतगुरु कबीर महाराज जी के बारे गलत टिप्पणियां की थी। जिसको लेकर श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स के पंजाब प्रधान जस्सी तलहन ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिस के आधार पर आज थाना पतारा में बाबा राम रहीम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।