logo

बांधों को मजबूती देकर गांव के आबादी एरिया को बचा रही डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स

 
बांधों को मजबूती देकर गांव के आबादी एरिया को बचा रही डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स

सिरसा।

जिले में घग्गर बाढ़ से बनी विकट परिस्थितियों ने नदी के साथ लगते दो दर्जन से अधिक गांवों में हालात लगातार खराब होते जा रहे है। जबकि फसले पानी में डूबने के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है और गांवों में पशुओं के हरे चारे की समस्या पैदा होने लगी है।

जबकि गांवों के साथ बनी ढाणियों को पानी अपनी चपेट में लेने लगा है। इसी बीच डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जांबाज सेवादारों का बाढ़ से घिरे गांवों में राहत पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है।


मंगलवार को भी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने मुख्य रूप से बाढ़ से घिरे अनेक गांवों में बांधों को मजबूत करने में ग्रामीणों का सहयोग किया। इसके अलावा पनिहारी, मुसाहिब वाला, सहारनी, बुर्जकर्मगढ़, नेजाडेला कलां सहित साथ लगते गांव व उनकी ढाणियों में लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए। वहीं मुसाहिब वाला के समीप स्थित तीन ढाणियों में, जो पानी से चारों ओर से घिरी हुई है, उनमें किश्ती की सहायता से लंगर-भोजन सहित अन्य जरूरत का सामान व पशुओं के लिए सूखा चारा पहुंचाया।

इस दौरान सेवादारों ने खुद मवेशियों को हरा चारा डाला। इस दौरान आपसी भाईचारे की मिसाल पेश

करते हुए हरियाणा-पंजाब बॉर्डर स्थित गांव झंडा के दसवीं पातशाही गुरुद्वारा साहिब एवं बाबा बुड्ढा दल के मुख्य सेवादार बाबा मेजर सिंह, अमरीक सिंह, सतनाम सिंह सहित दल के अन्य सदस्यों के मिलकर डेरा अनुयायियों ने बाढ़ पीड़ितों को लंगर-भोजन छकाया। इस दौरान बुड्ढा दल के मुखी सहित अन्य सदस्यों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सेवा भावना की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। दूसरी ओर गांवों में हरे चारे की बनी समस्या को दूर करने के लिए हरा व सूखा चारा का प्रबंध कर लोगों की सेवादार मदद कर रहे है।  

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों में चलाए जा रहे राहत कार्य में मंगलवार को डेरा सच्चा सौदा की महिला सेवादार भी उतर आई है। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की सेवादार बहनों ने आज मुसाहिब वाला गांव के समीप स्थित 3 ढाणियों में खाद्य सामग्री व पशुओं के लिए सुखा चारा पहुंचाकर मदद की। जबकि ढाणियों में रह रहे महिला व पुरुषों को प्राथमिक उपचार भी दिया गया। करीब 10-10 फीट पानी से घिरी ढाणियों में महिला सेवादारों को अपने बीच पाकर ढाणियों की महिलाओं का भी हौंसला बढ़ गया।

महिला व पुरुष सेवादारों ने खुद ढाणियों में मवेशियों को सूखा चारा खिलाया। इसके अलावा सभी गांवों में सेवादारों की ओर से 2500 से अधिक लंगर-भोजन के पैकेट बांटे गए। जबकि पीने के पानी के लिए हजारों पानी की बोतल भी दी गई। वहीं लंगर-भोजन के लिए शाह मस्ताना जी धाम में सैंकड़ों सेवादार बहने लंगर बनाने की सेवा में जुटी हुई है तथा लंगर तैयार करने के बाद उन्हें पैकिंग भी किया जा रहा है।

उधर पनिहारी में बनाए गए कंट्रोल रूम में जिला प्रशासन के सहयोग से एक मेडिकल चिकित्सा  कैंप भी लगाया गया, जिसमें चिकित्सकों की ओर से ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।  85 मैंबर सेवादार राकेश बजाज इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार बरनाला रोड स्थित अनेक गांवों में राहत कार्य में जुटे हुए है।

सेवादार गांवों का बाढ़ से बचाने के लिए गांवों के तटबंधों को मजबूत करने में ग्रामीणों का सहयोग कर रहे है। इसके अलावा पानी से घिरी ढाणियों में बैठे लोगों को लंगर-भोजन सहित अन्य जरूरत का सामान पहुंचा रहे है। वहीं मवेशियों को सूखा व हरा चारा पहुंचा रहे है।