logo

चेहरे के लिए भूलकर भी न करें इन Natural Ingredients का इस्तेमाल, हो सकता है नुकसान

Do not use these natural ingredients for the face even by mistake, there may be harm
 
चेहरे के लिए भूलकर भी न करें इन Natural Ingredients का इस्तेमाल, हो सकता है नुकसान


Skin Care Tips: बहुत लोग चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई तरह के केमकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये चीजें लंबे समय में त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं. इसलिए बहुत से लोग घरेलू नुस्खे भी आजमाते हैं. चेहरे के लिए रसोई में मौजूद कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बहुत से स्किनकेयर एक्सपर्ट्स कुछ नेचुरल चीजों को अवॉइड करने की सलाह देते हैं. कई बार ये चीजें फायदा पहुंचाने की बजाए त्वचा को नुकसान पहुंचाने लगती हैं.


इन चीजों का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपनी स्किन टाइप के बारे में पता होना बहुत ही जरूरी है. ऐसे में इनके इस्तेमाल से बचाना चाहिए. आइए जानें कौन सी हैं ये चीजें.

नींबू
अगर आप नींबू का इस्तेमाल त्वचा के लिए सही से नहीं करते हैं तो ये त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. इसमें एंटी ऑक्सीडेटिव गुण होते हैं. ये त्वचा पर निखार लाने का काम करते हैं. लेकिन कई बार इसका अधिक इस्तेमाल करने के कारण त्वचा पर जलन, रेडनेस, रूखापन और रैशेज हो सकते हैं. धूप में निकलने से पहले त्वचा के लिए नींबू का इस्तेमाल सनबर्न का कारण भी बन सकता है.


विनेगर
विनेगर में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. लेकिन त्वचा के लिए इसका अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसकी वजह से त्वचा ड्राई हो जाती है.

नारियल तेल
ऑयली स्किन वाले लोगों को नारियल तेल का इस्तेमाल कम ही करना चाहिए. इस वजह से मुंहासे हो सकते हैं. इसलिए इसके इस्तेमाल से बचें.

टूथपेस्ट
बहुत से लोग त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ऐसा करने से बचें. त्वचा पर टूथपेस्ट लगाने से एक्ने और जलन की दिक्कत हो सकती है.

बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा त्वचा को स्क्रब करने के लिए भी बहुत से लोग बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसका इस्तेमाल त्वचा को ड्राई कर सकता है. इसकी वजह से त्वचा पर रेडनेस आ सकती है. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर सूजन भी आ सकती है.