logo

झाेलाछाप डाक्टर कर रहा था गर्भस्थ भ्रूण की लिंग जांच, पकड़ा

सिरसा के स्वास्थ्य विभाग ने पंजाब टीम के साथ मिलकर बरनाला में दी दबिश
 
s
स्वास्थ्य विभाग सिरसा की पीएनडीटी टीम ने संयुक्त रूप से की रेड़

पंजाब क्षेत्र के बरनाला जिले के डॉ जसवीर सिंह औलख को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब क्षेत्र में गर्भ में लिंग् जांच का कार्य चल रहा है जिसकी सूचना उन्होंने सिविल सर्जन सिरसा से सांझी की जिस पर सिविल सर्जन सिरसा डॉक्टर महेंद्र कुमार भादू के द्वारा चार सदस्य टीम का गठन किया गया और टीम को बरनाला सिविल सर्जन के साथ समन्वय स्थापित करके आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए नोडल अधिकारी डॉ भारत भूषण मित्तल ने बताया की झोलाछाप डाक्टर कृष्ण कुमार को 35000रुपए के साथ लिंग जांच के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा।

सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र भादू ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर को ऑनलाइन ₹5000 दिए वह लिंग जांच होने के बाद ₹30000 थमाए गए। यह राशि संयुक्त टीम द्वारा पहले नोट की गई थी जो आरोपी से बरामद की गई है पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह ओलख को सूचना मिली कि कुछ झोलाछाप डॉक्टर मरीज को बेवकूफ बनाकर अवैध रूप से लिंग जांच करके मोटी राशि वसूल कर रहे हैं आरोपी के बारे में जैसे कि पता लगा तो देसी जड़ी बूटी का काम करने वाले अवैध दवा खाने पर अवैध धंधा यह चल रहा था उसके लिए विभाग की ही एक महिला मरीज को डमी मरीज के तौर पर तैयार किया गया और उक्त डॉ ने पेट पर कांच की शीशी जैसी पीपट को पेट पर घुमाया और लिंग जांच का ड्रामा करते हुए महिला को कुछ ही मिनट में बेटे की खुशखबरी तक दे दी। जैसे ही महिला ने ₹30000 आरोपी को थमाए वह टीम को इशारा किया तो मौके से ही आरोपी से करेंसी बरामद कर ली गई। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।