logo

सीडीएलयू में डॉ अम्बेडकर छात्र संघ ने फूंका वीसी का पुतला

पिछले साल 15 दिन धरने के बाद वीसी ने मांगे पूरी करने का वादा किया था
 
sd
WhatsApp Group Join Now

सिरसा। चौ देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा में छात्र सगठन डॉ अम्बेडकर छात्र संघ बैनर के नीचे अपनी मांगों को लेकर युनिवेर्सिटी प्रशाशन के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करने के लिए पार्क में छात्र  एकत्रित हुए।उसके उपरांत गेट पर वीसी का पुतला दहन कर नारेबाज़ी की।

गत दिवस छात्र संघ के सदस्य वीसी ऑफिस में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुँचे थे। छात्रों ने वीसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एससी वर्ग से होने के कारण वीसी ने जाति आधारित भेदभाव किया है। वीसी ने छात्रों से मिलने से मना कर दिया था।फिर मजबूरन छात्र संगठन के सदस्य वीसी के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए थे।

डॉ अम्बेडकर छात्र संघ  ने प्रदेश स्तर पर वीसी के द्वारा दलित छात्रों से दुर्व्यवहार करने की निंदा की।इसके विरोध में वीसी का पुतला दहन कर सरकार से एससी एसटी एक्ट में वीसी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग। विरोध प्रर्दशन  नेतृत्तव संगठन के सुरेन्द्र इंदल ,सुधीर गहलोत संगठन युनिवेर्सिटी प्रधान करण दारेवाला ने किया।

वीसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युनिवेर्सिटी गेट के आगे वीसी के पुतला का दहन कर अपनी मांगों को लेकर सी टी एम अजय सिंह के मार्फत अनुसूचित जाति आयोग, राज्यपाल हरियाणा सरकार,मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौपा।

मांगे:-

1सीडीएलयू में कई वर्षों से एस सी/बीसी वर्ग के छात्रों की रुकी हुई स्कालरशिप शीघ्र जारी करवाना।

2 सीडीएलयू में डॉ अम्बेडकर चेयर व आदमकद प्रतिमा स्थापित करवाना।

3 सीडीएलयू में डॉ अम्बेडकर की चेयर स्थापित की जाएं।

4 सीडीएलयू में गुरु रविदास चेयर पर कार्य जल्दी शुरू हो

5 काफी वर्षों से स्थापित चो दलबीर चेयर पर शोध शुरू करवाया जाए।

6 सीडीएलयू में एससी/एसटी बुक बैंक में सभी विभागों के बुक्स उपलब्ध करवाना।

7 सीडीएलयू में एससी/बीसी वर्ग के टीचिंग ,नॉन टीचिंग में बैकलॉग पदों को स्पेशल भर्ती के तहत भरा जाए।

8 एससी/बीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए यूजीसी कोचिंग सेल शुरू करवाई जाए।

9.सीडीएलयू में यूजीसी के नियमो के तहत एससी/एसटी सेल स्थपना किया जाए स्पेशल हैड बजट उपलब्ध करवाया जाए

10 एससी/एसटी कम्प्यूटर लैब को जल्दी से शुरू करवाया जाए और नए कम्प्यूटर खरीदे जाए।

11 ph.d एडमिशन में कंसेंट बेस दाखिलों में आरक्षण पॉलिसी लागू करो।

छात्र नेता सुरेन्द्र इंदल ,सुधीर गहलोत,करण दारेवाला ने कहा कि सीडीएलयू के वीसी से मिलकर छात्र संगठन द्वारा कई बार अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिए जा चुके है लेकिन कोई उचित कदम युनिवेर्सिटी प्रशाशन द्वारा नही उठाए गए।जिस से स्प्ष्ट होता है कि वीसी पूरी तरह जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त है।दलित-पिछड़े वर्ग के छात्रों के आए दिन मानसिकता प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है।जिसको लेकर संगठन काफी गभीर है और मजबूती से लड़ाई लड़ेगा।पिछले साल 15 दिन धरना करने के बाद वीसी ने सभी मांगो को पूरा करने का वादा किया था।परंतु वीसी अपने वादे से पलट गया।संगठन के जल्दी ही प्रदेश स्तरीय नेताओ की बैठक कर अनिशिचतकालीन धरने का फैसला करेगा।

वीसी का पुतला दहन कर छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशाशन से विरोध जताया। इस अवसर पर छात्र नेता संजू परिहार,उप प्रधान मुकेश ,महासचिव अमन,सचिव सौरभ,मनीष,सागर,रहीश,सनी मिर्जापुर, मोनू,विकास,राहुल,कर्ण, आज़ाद व अन्य मौजूद थे।