सिरसा नगर परिषद के वार्डों का महिला आरक्षण के लिए किया गया ड्रा
सिरसा ।
महिला आरक्षण के लिए सिरसा नगर परिषद के वार्डों का ड्रा निकाला गया। महिलाओं के लिए कुल 11 वार्डों को आरक्षित किया गया। इनमें पिछड़ा वर्ग क की महिला के लिए एक, अनुसूचित जाति महिला के लिए तीन तथा सामान्य महिला के लिए सात वार्डों को आरक्षित किया गया।
ड्रा डीएमसी विरेंद्र सहरावत की अध्यक्षता में निकाला गया। इस अवसर पर एसडीएम राजेंद्र कुमार जांगड़ा भी उपस्थित रहे। इस दौरान नगर परिषद के अभियंता, निवर्तमान प्रधान नगर परिषद रीना सेठी, निर्वतमान पार्षद रोहताश कुमार व निवर्तमान पार्षद ख्याली राम भी उपस्थित रहे।
डीएमसी विरेंद्र सहरावत ने बताया कि नगर परिषद सिरसा की नवीनतम वार्डबंदी अनुसार अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग व सामान्य महिला के लिए वार्डों का आरक्षण ड्रा के माध्यम से किया गया। उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्ग क के लिए वार्ड नंबर 22, अनुसूचित जाति के लिए वार्ड नंबर 1, 2 व 29 तथा वार्ड नंबर 8, 9, 17, 19, 21, 23 व 31 सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है।