असद को लेकर ED जांच में खुलासा, यहां खपाता था काली कमाई, Atiq के करीबियों की बढ़ेगी मुश्किलें!

Mhara Hariyana News, Lucknow
माफिया Atiq अहमद के करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के छापों के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। प्रयागराज में चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज अग्रवाल के ठिकानों पर छानबीन के दौरान Atiq के बेटे असद के नाम पर बड़े पैमाने पर निवेश किए जाने से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए है।
आशंका जताई जा रही है कि Atiq के नाम पर होने वाली वसूली को असद कुछ शेल कंपनियों में खपा रहा था। ईडी के अधिकारी इसकी गहनता से छानबीन कर रहे हैं। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक ठिकानों से 30 लाख रुपये से अधिक नगदी और सौ से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए है।
सूत्रों के मुताबिक Atiq के करीबी रियल एस्टेट कारोबारी अतुल द्विवेदी, अमित गोयल और आटोमोबाइल शोरूम संचालक दीपक भार्गव के चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों को खंगाला गया है। इनमें से नीरज अग्रवाल अतुल द्विवेदी, अमित अग्रवाल दीपक भार्गव और विजय गुप्ता अमित गोयल का चार्टर्ड अकाउंटेंट बताया जा रहा है।
इन सभी के ठिकानों पर तलाशी के दौरान Atiq के निवेश से जुड़े तमाम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक Atiq और उसके कुनबे के सदस्यों ने तमाम शेल कंपनियों में काली कमाई को निवेश किया है।
इसके अलावा दिल्ली में Atiq के करीबी कारोबारी शरद गुप्ता और संतोष गुप्ता के ठिकानों से भी Atiq को करोड़ों रुपये का भुगतान करने के सुबूत मिले हैं। ये रकम दिल्ली और नोएडा में संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से जुटाई गई थी।
द्वारिका में Atiq की प्लाटिंग के तलाशे जा रहे सुराग
दिल्ली के द्वारिका इलाके में भी Atiq अहमद की एक बेशकीमती संपत्ति के सुराग ईडी तलाश रही है। दरअसल दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित विभिन्न देशों के दूतावासों को द्वारिका इलाके में शिफ्ट किया जाना था।
इस दौरान Atiq ने दूतावासों के लिए चिन्हित भूमि के पास मौजूद एक विवादित जमीन को अपने कुछ करीबियों के नाम से खरीदा था। बाद में इस जमीन पर प्लाटिंग करके कई लोगों को बेचा गया था। इनमें कुछ अधिकारी भी शामिल थे। ईडी के अधिकारी इस जमीन के बारे में पता लगाने में जुटे हैं।