Education: BPSC 69th Mains एग्जाम की डेट घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा की डेट घोषित कर दी है. मेन्स एग्जाम का शेड्यूल BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया है. जहां कैंडिडेट्स इसे चेक कर सकते हैं. एग्जाम 3 जनवरी 2024 से शुरू होकर 7 जनवरी 2024 तक चलेगा. उसके बाद वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी. इस परीक्षा के जरिए कुल 475 खाली पदों को भरा जाएगा.
जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा. मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2023 तक चली थी. आवेदन ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए गए थे. वहीं 16 दिसंबर को लेट फीस के साथ आवेदन लिए गए थे. एप्लीकेशन प्रोसेस 27 नवंबर 2023 से शुरू हुआ था.
ऐसे चेक करें शेड्यूल
BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
होम पेज दिए गए BPSC 69th मुख्य परीक्षा शेड्यूल के लिंक पर क्लिक करें.
एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
BPSC 69th Mains 2023 exam date
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा डेट से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी अपने आवेदन संख्या का इस्तेमाल कर परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. हाॅल टिकट डाक या अन्य माध्यमों से नहीं भेजे जाएगा.
बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2023 को हुआ था और 2 लाख से अधिक अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल हुए थे. रिजल्ट 10 नवंबर को घोषित किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा में कुल 5299 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जो अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. एग्जाम संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.