logo

बनी में बारिश से मकान ढहे, आठ की death, कुछ के फंसे होने की आशंका, बचाव के लिए सेना भी पहुंची

 
बनी में बारिश से मकान ढहे, आठ की death, कुछ के फंसे होने की आशंका, बचाव के लिए सेना भी पहुंची

Mhara Hariyana News, Jammu
कठुआ की बनी तहसील में कई कच्चे मकान ढह गए हैं। इससे करीब पांच लोगों की death हो गई है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

कठुआ समेत जम्मू संभाग के सभी जिलों में रात से बारिश का दौर जारी है। इसके चलते जिला कठुआ की बनी तहसील में कई मकान ढह गए हैं। इससे अब तक आठ लोगों की death हो गई है। मकान ढहने की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। बचाव के लिए सेना को भी मदद के लिए बुलाया गया है। सेना की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कठुआ जिले में भारी बारिश के कारण आधा दर्जन से अधिक घर ढह जाने से बुधवार को आठ लोगों की death हो गई। यहां कई अन्य के फंसे होने की आशंका है। कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवदीप सिंह जम्वाल की निगरानी में बनी तहसील के प्रभावित गांवों में बचाव अभियान चल रहा है।

उन्होंने कहा कि सुरजन गांव में एक घर ढह गया, जिसमें दो लोगों की death हो गई, जबकि तीन के फंसे होने की आशंका है। अधिकारी ने बताया कि बनी तहसील के कई अन्य गांवों से भी घर गिरने की खबरें मिली हैं, जिससे दो लोगों की death हो गई। वहीं, बिगड़े मौसम के चलते तीन अन्य लोगों के मारे जानी की भी खबर है।