logo

निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से आठ मजूदरों की मौत

 
निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से आठ मजूदरों की मौत

Mhara Hariyana News, Noida : ग्रेटर नोएडा में Amrapali के dream vally फेस-2 प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन Amrapali पर Lift गिरने से अब तक आठ मजदूरों की मौत हो चुकी है। हादसे में घायल चार और मजदूरों ने शनिवार को दम तोड़ दिया। कल हादसे में चार लोगों की मौत गई थी। 

अभी तक की जांच में सामने आया है कि Amrapali के dream vally फेस-2 प्रोजेक्ट में हुए हादसे के जिम्मेदार लोगों ने जर्जर Lift में चढ़ाकर मजूदरों को मौत के मुंह में धकेला दिया। police की प्राथमिक जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी और NBCC के अधिकारियों पर सुरक्षा के मानकों को दरकिनार करने की बात सामने आई है।

Lift में तकनीकी खामी आने पर पहले भी मजदूरों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की थी। इसके बावजूद न तो Lift बदलवाई गई और न ही मरम्मत कराई गई। सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर जारी संदेश में हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया गया। एक्स हैंडल संवेदना प्रकट करते हुए घायलों का उपचार कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को इलाज के दौरान Lift ऑपरेटर कन्नौज के छिबरामऊ निवासी कुलदीप पाल, बिहार के असुल मुस्तकीम और अब्दुल मुस्तकीम व अमरोहा के अरबाज अली की मौत हो गई। ग्रेनो वेस्ट के टेकजोन-4 स्थित Amrapali के निर्माणाधीन Amrapali पर मजदूरों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। हादसे के कारणों का विभिन्न टीम जांच कर रही हैं। police की प्राथमिक जांच व मजदूरों से पूछताछ में घोर लापरवाही सामने आई है।

मजदूरों ने बताया है कि जो Lift हादसे का शिकार हुई वह काफी पुरानी और जर्जर थी। तकनीकी खामी आने पर वह पहले भी खराब हो चुकी थी। इसमें सवार होने पर हादसे और जान जाने का डर सताता रहता था। इसकी जानकारी परियोजना अधिकारियों को भी दी गई थी। लेकिन श्रमिकों की न तो कंस्ट्रक्शन कंपनी और न ही NBCC अधिकारी ने सुनीं।

मजदूरों का आरोप है कि अधिकारियों ने सुरक्षा के उपकरणों का भी पर्याप्त बंदोबस्त नहीं किया गया था। हादसे के बाद मजदूर हादसाग्रस्त Lift में तड़पते रहे। उनका कहना है कि चीख पुकार सुनकर पहुंचे अन्य श्रमिकों की मदद से लगभग आधे घंटे बाद उन्हें निकालकर अस्पताल ले जाया गया। मजदूरों का कहना है कि समय पर उपचार मिलता तो शायद चार मजदूरों की जान नहीं जाती।

video बनाने में लगे रहे कुछ लोग
Lift गिरने के कारण हुए हादसे के बाद जहां लोग घायलों को बचाने में लगे थे, वहीं कुछ लोग मार्मिक दृश्य का video बनाने में लगे थे। हादसा स्थल के कुछ इस तरह के video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें घायलों की चीखपुकार सुनाई दे रही है। वहीं लोग घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए उन्हें उठाने का प्रयास कर रहे हैं।

24 घंटों में आश्रितों के खाते में पहुंचेगी सहायता राशि
ग्रेटर नोएडा। Amrapali के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट dream vally फेज-2 में हुए हादसे में जान गंवाने वाले चारों श्रमिकों के परिजन को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं पांचों घायलों को हर संभव इलाज कराया जाएगा। आश्रितों के खाते में 24 घंटे में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। 
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इनमें पांच-पांच लाख रुपये कोर्ट रिसीवर और 20-20 लाख रुपये NBCC की ओर से दिए जाएंगे। इसके अलावा घायलों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी भी NBCC पर ही होगी।

नामजद जीएम बोला, दे चुका हूं इस्तीफा
ग्रेटर नोएडा। चार मजदूरों की मौत के मामले में नामजद किए गए गिरधारी कंस्ट्रक्शन के तीनों जीएम के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई। इनमें गिरधारी कंस्ट्रक्शन के जीएम हरियाणा निवासी हरीश शर्मा से बात हो पाई। फोन पर हरीश शर्मा ने कहा कि वह 29 अगस्त को कंपनी को इस्तीफा दे चुके हैं। 
नोटिस पीरियड के कारण वह बाद में भी Amrapali पर गए लेकिन दस सितंबर के बाद वे Amrapali पर नहीं गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे से उनका लेना देना नहीं है। उनके अलावा अन्य जीएम का या तो नंबर स्विच ऑफ मिला या संपर्क नहीं हो पाया। आशंका यह भी है कि इनमें से कुछ police हिरासत में हाे सकते हैं।