logo

तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले की पटाखा इकाई में Blast, तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की death

 
तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले की पटाखा इकाई में Blast, तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की death

Mhara Hariyana News, Chennai

तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले में शनिवार को एक पटाखा इकाई में Blast में तीन महिलाओं सहित आठ लोगों की death हो गई। Police ने यह जानकारी दी। दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों और घायलों को सांत्वना दी है। साथ ही गृह मंत्री Amit Shah और PM नरेंद्र Modi ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। 

Police के मुताबिक, जिले के पझायापेट्टई में पटाखा बनाने वाले गोदाम में अचानक हुए Blast से कई लोग घायल हो गए। Blast से इकाई के पास के घर और कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। प्रभावितों को बचाने के लिए Policeऔर अग्निशमन एवं बचाव सेवा कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।

बीते दिन विरुधुनगर में गई थी दो की जान
Police अधीक्षक ठाकुर ने बताया कि सात लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है और कुछ अन्य घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। यहां एक और व्यक्ति की death हो गई है। 
घायलों को इलाज के लिए कृष्णागिरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। इससे पहले मंगलवार को विरुधुनगर जिले के शिवकाशी शहर में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में Blast होने से दो लोगों की death हो गई थी।

 आसपास की दुकानों और घरों तक फैल गई आग
कृष्णागिरी के Police अधीक्षक सरोज कुमार ठाकुर ने बताया कि पझायापेट्टई इलाके में रवि नाम के व्यक्ति की पटाखा फैक्ट्री के अंदर Blast हुआ। आग आसपास की दुकानों और घरों तक फैल गई। Police और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया।

CM स्टालिन ने जताया दुख
मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बोगनपल्ली गांव के पझायापेट्टई में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में अप्रत्याशित Blast में आठ लोगों की death की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैंने बचाव और राहत गतिविधियों की निगरानी और तेजी लाने के लिए खाद्य मंत्री आर चक्रपाणि को नियुक्त किया है।

इसके साथ ही उन्होंने इस घटना में मरने वालों के परिजनों को 3-3 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने का भी एलान किया है। ये राशि उन्हें मुख्यमंत्री जन राहत कोष से दी जाएगी। 

साथ ही एक आधिकारिक बयान में उनके हवाले से कहा गया है कि CM ने यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों के लिए उचित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

PM Modi ने किया सहायता राशि का एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र Modi ने भी इस घटना को लेकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। PM Modi ने ट्वीट कर कहा कि तमिलनाडु के कृष्णागिरि में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए दुखद हादसे से बहुत दुखी हूं, जिसमें बहुमूल्य जिंदगियों की हानि हुई। इस बेहद कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

तमिलनाडु के राज्यपाल ने भी जाहिर किया दुख
वहीं, तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि वह दुर्घटना में बहुमूल्य जिंदगियों के नुकसान से बहुत दुखी हैं। राज्यपाल ने अपने ट्वीट कर कहा, "मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

गृहमंत्री शाह ने जताया दुख
कृष्णागिरी में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये दुर्घटना दुखद है। मैं मृतकों के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।