दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की आपात लैंडिंग, फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, यात्री परेशान
Jun 21, 2023, 17:40 IST
Mhara Hariyana News, New Delhi
दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार को इंडिगो विमान की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान ने दिल्ली से देहरादून के लिए उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि विमान का इंजन में तकनीक खराबी आने के बाद विमान की आपात लैंडिंग करना पड़ी। वक्त रहते विमान को सुरक्षित उतार लेने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
विमान में कितने यात्री सवार थे, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इसके अलावा विमान के यात्रियों के लिए वैक्लपिक व्यवस्था को लेकर भी अभी स्थित स्पष्ट नहीं है। एयरपोर्ट पर फिलहाल अफरातफरी का माहौल है।