logo

Jodhpur में पकड़ा गया Army का fake captain, सालासर express train से दबोचा, सूचनाएं चुराने का संदेह

 
Jodhpur में पकड़ा गया Army का fake captain, सालासर express train से दबोचा, सूचनाएं चुराने का संदेह

Mhara Hariyana News, Jodhpur
Jodhpur में मिलिट्री intelligence ने बड़ी कार्रवाई करते हुए Jodhpur स्थित राइका बाग रेलवे स्टेशन पर Salasar express से Army की यूनिफॉर्म में fake captain को पकड़ा है। इसके पास Army की यूनिफॉर्म, Army का आईडी कार्ड, कैंटीन कार्ड, जाट रेजीमेंट और मेजर के फर्जी स्तंभ-सितारे भी मिले हैं।

बताया जा रहा है कि fake captain रवि चौधरी महेंद्रगढ़ से Jodhpur ट्रेन से सफर कर रहा था। गिरफ्तार युवक से दो आई फोन मोबाइल, आठ सिम, आठ ईमेल आईडी, छह बैंक के खाते, 30 डेबिट कार्ड भी मिले हैं। instagram अकाउंट सहित अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। आरोपी खुद को 11 जाट रेजिमेंट का कैप्टन बताता था। 

सोशल मीडिया, instagram अकाउंट पर लड़कियों से बात करने के लिए फर्जी अधिकारी बनने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि, जासूसी के शक से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए इसे बेहद संवेदनशीलता और गंभीरता से लिया जा रहा है। मिलिट्री intelligence ने आरोपी को पकड़कर उदय मंदिर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। उदय मंदिर थाना पुलिस ने FIR नम्बर 04/23 u/s 170, 171, 419, 420, 468 दर्ज की है। उदय मंदिर थाना पुलिस कड़ाई से आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मिलिट्री intelligence Jodhpur को दिल्ली से आने वाली Salasar express में किसी fake captain के आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद intelligence अधिकारियों ने स्टेशन पहुंचकर झुंझुनूं के खेतड़ी निवासी रवि चौधरी को गिरफ्तार किया। फिलहाल, पुलिस रवि से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि रवि दिल्ली में कॉम्पिटिशन एक्जाम की तैयारी कर रहा है। उसने बीए पास होना बताया है।

Army एरिया से सूचनाएं चुराने का अंदेशा
सूत्रों के मुताबिक, fake captain रवि Army की वर्दी पहनकर कई Army एरिया में भी दाखिल हो जाता है और वहां से सूचनाएं चुरा कर इधर-उधर करने का संदेह है। Army की वर्दी और मेजर और कैप्टन के स्तंभ रवि ने जयपुर से खरीदना बताया है।