logo

गांव में खुला था Microsoft और Apple का फर्जी हेडक्वार्टर, 29 Arrest, अमेरिकियों को ठगते थे

 
गांव में खुला था Microsoft और Apple का फर्जी हेडक्वार्टर, 29 Arrest, अमेरिकियों को ठगते थे

Mhara Hariyana News, Ludhina (Punjab)
फर्जी Call centre के जरिए विदेशी लोगों से लाखों रुपये की ठगी और धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का लुधियाना कमिश्नरेट Police ने भंडाफोड़ किया है। Police ने गांव दाद स्थित एक घर में चल रहे फर्जी Call centre का खुलासा किया और गिरोह के 29 लोगों को Arrest किया है। 
इनमें दो युवतियां भी शामिल हैं। Arrest आरोपियों में लुधियाना, गुरदासपुर के अलावा Gujarat, Delhi, Nagaland, Uttar Pradesh, Himachal Pradesh और मेघालय के नौजवान शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि जल्द अमीर बनने के चक्कर में फर्जी Call centre पर काम कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर कमिश्नरेट Police ने गिरोह के दो लोगों को काबू कर पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आ गई। इसके बाद कमिश्नरेट Police ने अन्य आरोपियों को Arrest किया। 
उनके कब्जे से 14 इलेक्ट्रॉनिक टैब, विभिन्न कंपनियों के 34 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, 1.70 लाख रुपये की नकदी और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। Police ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना डिविजन आठ में मामला दर्ज किया है। Police आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

Police कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि लुधियाना Police पहले भी ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ कर चुकी है। कमिश्नरेट Police को सूचना मिली थी कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित चंदूलाल चौल बापू नगर का रहने वाला कृष्णा और उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी सचिन सिंह फर्जी Call centre चला रहे हैं। इस काम में कुछ लड़कियां भी शामिल हैं। 

आरोपी खुद को Microsoft और Apple हेडक्वार्टर का बता दो फर्जी नंबर इंटरनेट पर दे रखे थे। इन नंबरों पर विदेश में बैठे लोग अपनी दिक्कतों के लिए फोन करते थे। आरोपी customers से फोन पर सारी जानकारी हासिल करते है और उनका पूरा सिस्टम ही हैक कर लेते। इसके बाद customers को एक गिफ्ट कार्ड दिया जाता है और गिफ्ट कार्ड पर दिए नंबर के जरिए customers के खातों की जानकारी हैक कर लेते है और उसके बाद सारा अकाउंट ही खाली कर देते थे।

ऐसे करते थे लोगों से धोखाधड़ी
Police कमिश्नर के मुताबिक आरोपी अमेरिका में रहने वाले लोगों को Microsoft और Apple हेडक्वार्टर से कस्टमर सपोर्ट सुविधा देने का दावा करते थे। अगर कोई ग्राहक आरोपियों के नंबरों पर फोन करता तो पहले कॉल दिल्ली जाती और बाद में लुधियाना ट्रांसफर की जाती। आरोपी खुद को कंपनी का मुलाजिम बता customers को डराते थे कि उनका कंप्यूटर हैक हो रहा है और उनसे पूरी जानकारी ले लेते थे। 

आरोपी customers को लालच देते थे कि वह उनकी कॉल अपने सीनियर अधिकारियों को ट्रांसफर कर रहे है, जो उन्हें उनके खातों को सेफ कैसे करना है बताएंगे। आरोपी उन्हें एक फार्म भेजते और बाद में सारी जानकारी देने के साथ-साथ कह देते थे कि बैंक मुलाजिम भी हैकर्स के साथ मिला है ताकि customers पर विश्वास बनाया जा सके। 

आरोपी customers को बैंक से पैसे निकलवाने के लिए कहते और डरा देते थे कि पैसे निकलवा ले या फिर गिफ्ट ले ले। ग्राहक डरकर गिफ्ट लेता था। इसके बाद उनके खाते की बची जानकारी लेकर पूरा खाता खाली कर देते थे। 

गिरोह का किंगपिन अभी फरार
Police कमिश्नर ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड चैरी और पॉल नाम का युवक है। दोनों विभिन्न राज्यों के गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले युवाओं को जल्द पैसे कमाने का लालच देते और उन्हें Call centre पर काम करने को कहते थे। 
अलेक्स नाम का व्यक्ति इन लोगों को सैलरी देता था। Police ने तीनों को भी मामले में नामजद कर लिया है। इसके अलावा Police ने बताया कि Arrest आरोपियों की उम्र 30 साल से कम है। सभी 12वीं तक ही पढ़े हैं।