logo

FCI अफसर की पत्नी की घर में गला रेतकर दिनदहाड़े हत्या, डेढ़ साल की बेटी को छुआ तक नहीं

 
FCI अफसर की पत्नी की घर में गला रेतकर दिनदहाड़े हत्या, डेढ़ साल की बेटी को छुआ तक नहीं
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Lucknow 
Lucknow के चिनहट के भरवारा में FCI अफसर की पत्नी की शुक्रवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनके पेट पर भी वार किया गया। 
घटना के वक्त अनामिका की डेढ़ साल की बेटी भी घर पर थी, पर हत्यारों ने उसे छुआ तक नहीं। दोपहर में बच्चों को स्कूल से लेकर लौटी किरायेदार को घटना का पता चला। 

अनामिका की Hospital में मौत हो गई
इसके बाद अनामिका को निजी Hospital में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। CCTV कैमरे में मिली फुटेज के आधार पर Police एक संदिग्ध की तलाश में जुटी है। 
हत्या की वजह साफ नहीं हो सका है। शक के दायरे में एक Telecom कंपनी का कथित कर्मचारी है, जो दोपहर में अनामिका के घर आया था।

ADCP पूर्वी अली अब्बास के मुताबिक मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी आदर्श कुमार विभूति खंड स्थित FCI मुख्यालय में एजी-।। (टेक) के पद पर हैं। वह पत्नी अनामिका (35) और बेटी के साथ भरवारा के मकान में रहते हैं। इसकी तीसरी मंजिल पर पूजा नाम की महिला ढाई साल से पति व दो बच्चों के साथ रह रही है, जबकि आदर्श दूसरी मंजिल में रहते हैं। 

नीचे का फ्लोर खाली है। दोपहर 12.40 बजे बच्चों को लेने स्कूल गई पूजा कुछ देर बाद लौटी। इस दौरान अनामिका के कराहने की आवाज सुनकर उनके कमरे में पहुंची तो देखा वह खून से लथपथ पड़ी थीं। गले व पेट पर चाकू से वार के निशान थे। इस पर पूजा ने शोर मचाया। यह सुनकर उसका पति और मोहल्ले के लोग जमा हो गए। 
आदर्श कुमार को सूचना देने के साथ अनामिका को सहारा Hospital में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। दोपहर करीब तीन बजे Police कंट्रोल रूम को सूचना के बाद डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार व तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए। इसके बाद चिनहट Police ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घर में आते व जाते दिखा संदिग्ध
ADCP पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरे में दोपहर डेढ़ बजे के आसपास एक संदिग्ध युवक दिखा जो आदर्श कुमार के घर के अंदर और फिर बाहर जाता दिखा। उसके हाथ में एक बैग भी था। Police ने आसपास के लोगों को फुटेज दिखाई पर कोई युवक को पहचान नहीं सका। अब Police उसके बारे में पता लगा रही है।