logo

छप्पर में लगी आग, 2 साल का मासूम जिंदा जला:बेटे को दूध पिला रही थी मां

 
छप्पर में लगी आग, 2 साल का मासूम जिंदा जला:बेटे को दूध पिला रही थी मां

Mhara Hariyana News, Neemkathana
आग में झुलसने से दो साल का बच्चा जिंदा जल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से पहले मां बच्चे को दूध पिला रही थी। 
बच्चे को बचाते हुए मां व नानी भी झुलस गईं। हादसा सीकर के नीमकाथाना से 7 किलोमीटर दूर मावंडा कला गांव में बुधवार शाम 5:30 बजे का है।

शार्ट सर्किट की वजह से छप्पर में लगी आग
मांवडा सरपंच महावीर कुमार ने बताया गांव के रहने वाले पॉप सिंह के कच्चे मकान में शाम को आग लग गई। इस दौरान आगजनी में उसका दोहिता विकास (2) जिंदा जल गया और मौत हो गई। 
सरपंच ने बताया कि घर के पास बिजली का पोल है। शाम के समय उसमें शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसकी चिंगारी छप्पर के ऊपर गिर पड़ी।

आग तेजी से फैली, अंदर जाने तक का मौका नहीं दिया
इस दौरान आग कम होने की वजह से विकास की मां रिंकी (40) और उसकी नानी बीता देवी बाहर से मिट्टी लाकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान आग घर के अंदर रखे कपड़ों में लग गई। 
उसने पूरे छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि मां और नानी को अंदर जाने का मौका तक नहीं मिला।

बच्चे को बचाने के लिए नानी व मां भी झुलसी
इस दौरान बच्चे को बचाने की कोशिश में मां रिंकी का मुंह और हाथ झुलस गए वहीं नानी बीता देवी के भी हाथ झुलस गए। आग की लपटें और परिवार का शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।

पटवारी ने किया मौके का मुआयना
तहसीलदार सज्जन कुमार लाटा ने बताया कि पीड़ित परिवार एक खेत में बने छप्पर पोश मकान में रहता है। आग लगी उस समय घर में केवल तीन लोग ही मौजूद थे। इस दौरान परिवार से बातचीत कर घटना स्थल का जायजा लिया है। इसके साथ ही पटवारी से मौका मुआयना करवाया जा रहा है।

घरेलू सामान भी जलकर राख
परिवार ने बताया कि आग लगने से घर में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। जिसमें घर में रखा कूलर, पंखा, अटैची और अनाज जलकर खाक हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।