logo

जोधपुर में Police व बदमाशों के बीच फायरिंग, बिजनेसमैन का Murder कर भागे थे आरोपी; गलतफहमी में कर दिया दूसरे का Murder

 
जोधपुर में Police व बदमाशों के बीच फायरिंग, बिजनेसमैन का Murder कर भागे थे आरोपी; गलतफहमी में कर दिया दूसरे का Murder
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Jodhpur
जोधपुर में बिजनेसमैन की Murder के मामले में बदमाशों को पकड़ने गई Police और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान Police की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) की ओर से 4 राउंड फायरिंग की गई।

मामला ओसियां थाना क्षेत्र के एकलखोरी गांव में गुरुवार सुबह का है। Police ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी Suresh Bisnoi अब भी फरार है। वहीं, इस मामले में दावा किया जा रहा है कि बदमाश एक दूसरे बिजनेसमैन को मारने आए थे, लेकिन उन्होंने गलतफहमी में यह Murder कर दिया।

ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार शाम को Suresh बिश्नोई और उसके साथियों ने चेराई गांव में बिजनेसमैन श्याम पालीवाल (30) की पत्थर काटने के औजार से Murder कर दी थी। इसके बाद से आरोपी फरार थे। इधर, Murder के बाद ग्रामीणों ने बाजार बंद करवा दिया था। ऐसे में बुधवार रात को ही Police की 10 टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

Police को देख भागने लगे आरोपी, एक नाबालिग डिटेन
एसपी ने बताया- Police को सूचना मिली कि आरोपी एकलखोरी गांव में छिपे हैं। इस पर Police ने इनका पीछा किया, लेकिन वे रुके नहीं। एनकाउंटर के दौरान एक आरोपी मदन का पांव फ्रैक्चर हो गया, जिसे ओसियां के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Police ने इस मामले में खारिया ढेढेसरी (बोरुंदा थाना) निवासी अनिल (20), चिरढा़नी (पीपाड़ शहर थाना) निवासी मदन (20), रमजान का हट्‌ठा (बनाड़ थाना क्षेत्र) निवासी मोहित खटीक (20) को गिरफ्तार कर लिया है। Murder के मामले में एक नाबालिग को भी डिटेन किया है।

बदला लेने के लिए Murder
जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि दो दिन पहले 22 मई को ओसियां थाना क्षेत्र के एकलखोरी के रहने वाले Suresh Bisnoi का चेराई के रहने वाले Prem सिंह से विवाद हो गया था।

Prem सिंह का चेराई में ही पत्थर के क्रेशर का काम है। उसी दिन Suresh Bisnoi अपने साथी के साथ चेराई से एकलखोरी गांव जा रहा था।

चेराई में ही Prem सिंह के साथ उसका एक साथी Prem राम घर के बाहर बैठे थे। तभी Suresh दोनों को गाली देते हुए वहां से निकला। इस पर Prem सिंह और Prem राम दोनों ने Suresh Bisnoi का पीछा किया।

गाली देने का कारण पूछा तो Suresh ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। ये बात जब इन दोनों के परिजनों तक पहुंची तो दोनों के पिता ने आपस में इनके बीच राजीनामा करवाया। Suresh ने Prem सिंह से बदला लेने की ठान ली थी। इसके लिए Murder का प्लान बनाया।

मारने आया था किसी को, Murder कर दिया किसी और का
एसपी ने बताया कि दो दिन पहले हुए विवाद के बाद से Suresh ने Prem सिंह को मारने का प्लान बना लिया था। श्याम पालीवाल (30) का भी चेराई में क्रेशर का काम है।

वह Prem सिंह से मिलने आया था। इसी दौरान Suresh अपने तीन साथियों के साथ पत्थर काटने वाला औजार लेकर Prem सिंह के घर पहुंचा।

Prem ने जैसे ही Suresh को औजार के साथ देखा, वह माजरा समझ गया। वह फौरन वहां से फरार हो गया। श्याम पालीवाल को इसका अंदाजा नहीं था। वह कुछ समझ पाता इससे पहले Suresh ने पत्थर काटने वाला औजार से उसके सीने पर वार कर दिया।