पहले फोन पर दी धमकी फिर ठेकेदार पर की 50 से अधिक फायरिंग, छिपकर बचाई जान

Mhara Hariyana News,Rohtak
रोहतक में ठेकेदार पर होली की रात को हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें आरोपी फायरिंग करते हुए व गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 4 गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने हमला ठेकेदार को उसके दोस्त से मिलने से रोकने के लिए किया।
गांव गद्दी खेड़ी निवासी आशीष उर्फ आशू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सड़कों के ठेके लेता है। गांव बसंतपुर निवासी अजय हुड्डा उसका दोस्त है। 7-8 महीने पहले उसके दोस्त अजय के साथ मारपीट करके राहुल उर्फ बाबा व प्रवीण ने पैर तोड़ दिए थे। वह अजय के पास आता-जाता रहता था।
फोन पर दी थी जान से मारने की धमकी
अजय पर हमला करने वालों ने आशीष को धमकी दी थी और अजय के पास जाने से मना कर दिया था, लेकिन आशीष अपने दोस्त अजय के पास जाता रहा। इसके बाद होली की रात को करीब 10 बजकर 41 मिनट पर आशीष के फोन पर वॉट्सऐप कॉल आई। फोन पर राहुल व प्रवीण दोनों ने बात की और धमकी दी की आज जान से मार देंगे बच जाए तो बच लिए।
4 गाड़ियों में आए 20-25 लोग
आशीष ने इस धमकी को अधिक गंभीर नहीं लिया और वह अपने घर पर ही सो गया। मंगलवार-बुधवार आधी रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर 4 गाड़ियों में सवार होकर 20-25 लोग उनके घर आ गए। जिन्होंने आशीष को आवाज दी, जब वह बाहर निकला तो आरोपियों ने जान से मारने की नियत से गेट के ऊपर से फायरिंग शुरू कर दी।
50 से अधिक गोलियां चलाई
आशीष ने बताया कि वह जान बचाकर अपने घर के अंदर भाग गया। हमलावरों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग की और करीब 50 से अधिक गोलियां चलाई। हालांकि गोली किसी व्यक्ति को नहीं लगी, लेकिन इस घटना के बाद पूरा परिवार सहम गया।
फायरिंग के बाद भी दी धमकी
फायरिंग के बाद भी आरोपियों ने आशीष के पास फोन किया। इस दौरान उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी दी जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दे दी। पुलिस ने गांव खिड़वाली निवासी राहुल बाबा व गांव मोखरा निवासी प्रवीण के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।