logo

आसमानी बिजली गिरने से मां-बच्चे समेत पांच की मौत

 
आसमानी बिजली गिरने से मां-बच्चे समेत पांच की मौत
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Rajasthan
प्रदेश में मौसम में बदलाव के साथ हुई बारिश लोगों व और किसानों पर जमकर कहर बरपा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में शुक्रवार को कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के साथ आसमानी बिजली गिरने के रूप में देखने को मिला। 
बिजली गिरने से महिला और उसके मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें पाली के तीन और नागौर, उदयपुर के एक-एक लोग शामिल हैं। 
पाली जिले में टुकड़ा इलाके की निवासी महिला जमीला और उसके चार साल के बच्चे साहिब ने दम तोड़ दिया। पाली के ही निम्बेटी के रहने वाले भीयाराम गुर्जर पर बिजली गिरने से उसकी भी मौत हो गई, जबकि नागौर के मेड़ता सिटी के फालकी निवासी शौकीन खान और उदयपुर के लसाडिया थाना इलाके के शंकरलाल ने भी खुद पर बिजली गिरने से दम तोड़ दिया।

नागौर में दस किसान झुलसे
नागौर के मेड़ता में खेतों में काम कर रहे दस किसान बिजली गिरने के हादसों में झुलस गए। चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी नगर पालिका कार्यालय पर बिजली गिरने से कंप्यूटर उपकरण जल गए।

नुकसान पर आपदा राहत मंत्री 20 को विधानसभा में जवाब पेश करेंगे
कोटा, बूंदी, प्रतापगढ़ और जयपुर के जोबनेर में तेज बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बड़े स्तर पर चौपट हो गई हैं। ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान को लेकर आपदा राहत मंत्री 20 मार्च को विधानसभा में जवाब पेश करेंगे। वह नुकसान का आकलन बताएंगे और किसी राहत की घोषणा भी की जा सकती है।

20 मार्च तक जारी रहेगा बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का दौर
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को भरतपुर, धौलपुर जिलों और पूर्वी राजस्थान में आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। विभाग के मुताबिक उत्तरी भारत में एक नए पश्चिमी विक्षोभ का तंत्र एक्टिव हुआ है जिससे राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात सीमा के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। 
सरहद पार पाकिस्तान में कराची के पास भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। 18, 19 और 20 मार्च को बादल गरजने, बारिश होने, तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि का दौर राजस्थान के कुछ भागों में जारी रहेगा।

खेतों में फसल बर्बाद
जयपुर में एक घंटे और नागौर में करीब 20 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई। खेतों में तैयार फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। 
नागौर जिले के मेड़ता कस्बे में बिजली गिरने से खेत में जीरा एकत्रित कर रहे 45 साल के किसान शौकीन खान की मौत हो गई। इसी गांव में बिजली गिरने से एक भैंस भी मर गई।
 साथ ही आसपास के खेतों में काम कर रहे 10 से ज्यादा किसान बुरी तरह से झुलस गए। सभी को मेड़ता सिटी अस्पताल में पहुंचाया गया। 
वहीं, जैतारण में खेत में काम कर रही एक महिला जमिला (40) बेटे के साथ पेड़ के नीचे खड़ी थी। अचानक बिजली पेड़ पर गिर गई। हादसे में महिला और एक बकरी की मौत हो गई। 
वहीं मासूम बच्चा साहिब (4 साल) घायल हो गया। बच्चे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।