logo

Lawarnce Bisnoi Gang के पांच गुर्गें भिवानी Police के हत्थे चढ़े, भारी मात्रा में हथियार बरामद

 
Lawarnce Bisnoi Gang के पांच गुर्गें भिवानी Police के हत्थे चढ़े, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Mhara Hariyana News, Bhiwani (हरियाणा) 
हरियाणा के भिवानी के बापोड़ा-बलियाली रोड के समीप से भिवानी Police ने Lawarnce Bisnoi Gang के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पांच आरोपियों के पास से Police ने तीन विदेशी पिस्तौल, तीन मैग्जीन और 70 राउंड बरामद किए हैं।

आरोपियों की पहचान हाल तोशाम में विद्यानगर निवासी दीपक उर्फ भोंदी, शिव कॉलोनी निवासी विकास, मूल रूप से खरकड़ी सोहान और हाल तोशाम निवासी नवीन, उत्तर प्रदेश के जिला मुज्जफरपुर में नूनाखेड़ा Police थाना क्षेत्र निवासी मोहित और दुल्हेरा Police थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र के रूप में हुई है।

Police पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सिद्धू मूसेवाला की murder के आरोपी जिला भिवानी निवासी सचिन के दोस्त रवि की murder की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की murder करने की फिराक में थे। सचिन ने ही उन्हें हथियार उपलब्ध करवाए थे।

गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों पर विभिन्न Police थानों में murder के प्रयास, murder, मारपीट व अन्य गंभीर श्रेणी के मामले दर्ज हैं। वहीं, Police सचिन को भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके पूछताछ करेगी। Police अपनी आगामी कार्रवाई करने में जुटी है।