चालक को झपकी आने से दुर्घटनाग्रस्त हुई Bus, महिला, दो बच्चों समेत पांच की death

Mhara Hariyana News, Islamabad
Pakistan के पंजाब प्रांत में एक सड़क accident में पांच लोगों की death की खबर है। मरने वालों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। police का कहना है कि चालक को झपकी आने के चलते वह Bus से अपना नियंत्रण खो बैठा और Bus accident का शिकार हो गई। accident में 20 लोग घायल हुए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
नींद की झपकी ले गई पांच जान
Media reports के अनुसार, घटना पंजाब के राजनपुर जिले के फाजिलपुर इलाके में हुई। श्रद्धालुओं से भरी एक Bus सखी सरवर इलाके से वापस जैकबाबाद लौट रही थी। इसी दौरान चालक को नींद की झपकी आ गई और वह Bus से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे Bus accident का शिकार हो गई। accident की सूचना पाते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
police ने बताया कि accident में महिला और दो बच्चों समेत कुल पांच लोगों की death हो गई। घायलों को राजनपुर और फाजिलपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि Pakistan में हाल ही में बाबुसर टॉप इलाके में पर्यटकों से भरी एक Bus गहरी खाई में गिर गई थी। इस accident में आठ लोगों की death हो गई थी और कई घायल हुए थे।