logo

राजस्थान में बिपरजॉय से फ्लाइट-ट्रेनें रद्द, कई जिलों में बारिश जारी, सेना भर्ती स्थगित

 
राजस्थान में बिपरजॉय से फ्लाइट-ट्रेनें रद्द, कई जिलों में बारिश जारी, सेना भर्ती स्थगित

जयपुर 
बिपरजॉय तूफान के असर से राजस्थान के बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर और जालोर जिले में तेज बारिश हो रही है। यहां 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल रही है। प्रदेश के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।  

सभी जिलों में 3 दिन का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सभी जिलों में 3 दिन अलर्ट जारी किया है। 19-20 जून तक चक्रवात का असर रहेगा। शनिवार से कई जिलों में बारिश होने के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी दी गई है। जोधपुर में जिला प्रशासन ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए हैं। महंगाई राहत कैंप भी 3 दिन के लिए स्थगित किए गए हैं । स्टेट ओपन स्कूल में 2 दिन परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

10 से ज्यादा जिलों में रुक रुककर बारिश जारी
तूफान के असर से बाड़मेर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, सिरोही, कोटा, डूंगरपुर, बीकानेर में बारिश हुई। प्रदेश के करीब 10 जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। जालौर के चितलवाना में सर्वाधिक 3 इंच, पाली के सुमेरपुर, सिरोही के शिवगंज और माउंट आबू में भी एक-एक इंच बारिश हुई है। राजधानी जयपुर में भी देर रात और शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई।

जोधपुर में ये रहेगा बंद  
जोधपुर में  जिला कलक्टर और अध्यक्ष,आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण जोधपुर हिमांशु गुप्ता ने बिपर जॉय चक्रवात की चेतावनी के मद्देनजर आदेश जारी कर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं, कोचिंग संस्थाओं, जिम, पर्यटन स्थलों और समर कैंप आदि को आज 17 जून को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश की अवहेलना करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द...
1. गाडी संख्या 09461, गांधीधाम-अमृतसर एक्सप्रेस 16.06.23 
2. गाडी संख्या 09462, अमृतसर-गांधीधाम एक्सप्रेस 17.06.23  
3. गाडी संख्या 04841, जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस 17.06.23  
4. गाडी संख्या 04842, भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23 
.गाडी संख्या 14893, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस 17.06.23  
6. गाडी संख्या 14894, पालनपुर- जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23  
7. गाडी संख्या 04881, बाडमेर-मुनाबाव एक्सप्रेस 17.06.23  
8. गाडी संख्या 04882, मुनाबाव-बाडमेर एक्सप्रेस 17.06.23  
9. गाडी संख्या 14895, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस 17.06.23  
10. गाडी संख्या 14896, बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23  
11. गाडी संख्या 04839, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस 17.06.23  
12. गाडी संख्या 04840, बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17 और 18.06.23  
13. गाडी संख्या 04843, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस 17.06.23  
14. गाडी संख्या 04844, बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23  

बिपरजॉय तूफान के कारण अजमेर में 18 जून को होने वाली आर्मी की भर्ती रैली स्थगित कर दी गई है।  डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि कायड़ विश्राम स्थली पर कैंडिडेट को अब 24 जून की रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन जिलों में हो रही बारिश
प्रदेश के बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर और जालोर में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। यहां 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है।