logo

हरियाणा सिपाही भर्ती में सामने आया फर्जीवाड़ा, 2120 कैंडिडेट के नहीं मिल रहे बायोमेट्रिक निशान

हरियाणा पुलिस में 5500 सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है
 
सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़ा, 2120 कैंडिडेट के नहीं मिल रहे बायोमेट्रिक निशान
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Chandigarh
हरियाणा पुलिस में 5500 सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की जांच में 2120 अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक मिलान नहीं हो पा रहा है। 
इस खुलासे के बाद एएसएससी ने दोबारा संदेहास्पद अभ्यर्थियों की समीक्षा शुरू कर दी है। आयोग के अधिकारियों के अनुसार, अगले सप्ताह तक समीक्षा का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कितने फर्जी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

2022 में लिए गए थे निशान
2022 में सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद आयोग ने प्री ज्वाइनिंग के 5500 सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को बुलाया था। इस दौरान प्रतीक्षारत 551 अभ्यर्थियों को आयोग के द्वारा बुलाया गया था। 
इन अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक निशान लिए गए थे। उस समय आयोग को 11 ऐसे अभ्यर्थी मिले थे जिनके निशान मैच नहीं हुए थे।

निशान मिलने के बाद ही मिलेगा नियुक्ति पत्र
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग नियुक्ति पत्र से पहले 4 स्तरों पर बायोमेट्रिक निशानों का मिलान करता है। पहला आवेदन के समय, दूसरा परीक्षा से पहले, तीसरा परीक्षा केंद्र के अंदर और चौथा नियुक्ति पत्र से पहले। 2120 अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक निशान एक जैसे नहीं आ पा रहे हैं, इसलिए अभी इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए हैं।

सरकार ने जारी किए नियुक्ति के आदेश
हरियाणा सरकार की ओर से 5500 सिपाही भर्ती की नियुक्ति आदेश रविवार देर रात जारी किए हैं। आनन फानन में हुए सरकार की ओर से अभी 2400 अभ्यर्थियों के ही नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं, जो अभ्यर्थी पहले दिन नहीं पहुंचे उन्हें हरियाणा आर्म्ड पुलिस की ओर से दो दिन का समय दिया गया है। इस दौरान उन्हें वाजिब कारण भी बताना होगा।

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए चयन मानदंड
नॉलेज टेस्ट (20 अंक): सभी उम्मीदवारों को केवल 20 अंकों की नॉलेज टेस्ट (केटी) से गुजरना होगा और नॉलेज टेस्ट में मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान के बारे में प्रश्न होंगे। संगीत/प्रतिबंध उपकरणों का रखरखाव और प्रबंधन।

प्रश्नों का स्तर किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण शिक्षित व्यक्ति की अपेक्षा के अनुरूप होगा। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। परीक्षा का माध्यम द्विभाषी होगा अर्थात हिंदी और अंग्रेजी दोनों में। ज्ञान परीक्षण वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा जिसमें प्रत्येक 0.80 अंकों के 25 प्रश्न होंगे और परीक्षण 25 मिनट की अवधि का होगा।