logo

हाईवे पर खड़ी डीसीएम से टकराई तेज रफ्तार कार, दंपती समेत चार की मौत

 
हाईवे पर खड़ी डीसीएम से टकराई तेज रफ्तार कार, दंपती समेत चार की मौत

Mhara Hariyana News, Pilibhit 
Pilibhit के सेहारामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र में Asam Highway पर खड़ी DCM से तेज रफ्तार Car टकरा गई। Accident में लखनऊ के मोहल्ला खदरा निवासी Abdulla, उनकी पत्नी साईमा राहत उर्फ अमरीन, चचेरी बहन बुतुल, मरियम की घटना स्थल पर मौत हो गई। 
Car सवार Abdulla की आठ महीने की पुत्री अभीया और मरियम का भाई आमीन घायल हो गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया है। सभी लोग Car से नैनीताल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसा नींद की झपकी आने से हुआ। Car की रफ्तार भी तेज थी। 

हादसा शनिवार रात करीब तीन पूरनपुर Highway पर शाहजहांपुर की सीमा से तीन किलोमीटर पहले कजरी निरंजनपुर गांव के पास हुआ। Car सवार लखनऊ से Pilibhit की तरफ आ रहे थे। असम Highway पर शाहजहांपुर की सीमा से करीब तीन किलोमीटर पहले मुर्गों को लेकर जा रही DCM शनिवार रात को खराब हो गई थी। DCM सवार मुर्गों को दूसरे वाहन से ले गया। DCM Highway किनारे खड़ी कर दी।

तेज रफ्तार से थी Car 
रात करीब तीन बजे लखनऊ की ओर से आ रही Car DCM में पीछे से घुस गई। Car की गति काफी तेज थी। Accident में Car का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। Car Abdulla चला रहा था। 
Abdulla के चाचा और बुतुल के पिता नसीम ने बताया कि Abdulla अपनी पत्नी, पुत्री और उसकी पुत्री बुतुल, भाई इजहार की पुत्री मरियम को साथ लेकर Car से नैनीताल जाने के लिए शनिवार रात 11 बजे घर से निकले थे। 

रात करीब साढ़े तीन बजे किसी ने Abdulla के मोबाइल से Accident की जानकारी दी। सूचना पर एसओ सेहरामऊ उत्तरी मदन मोहन चतुर्वेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पंहुचे। Car सवार Abdulla की आठ महीने की पुत्री अभीया और मरियम का भाई आमीन ही जिंदा बचे थे शेष सभी चारों लोगों की मौत हो चुकी थी। 

पहले चूका घूमने का था प्लान 
पुलिस ने घायलों को Car से निकलवाकर CHC भेजा। CHC से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिनको इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया है। इसके बाद Abdulla, उनकी पत्नी साईमा राहत, चचेरी बहन बुतुल व मरियम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

एएसपी अनिल कुमार यादव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। हालांकि सीओ आलोक सिंह ने बताया कि Car सवार लखनऊ से Pilibhit चूका घूमने आ रहे थे। इसके बाद नैनीताल घूमने जाते।