आगरा-दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसे में कार सवार तीन दोस्तों समेत चार की मौत
Mhara Hariyana News, Mathura :
मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में दिल्ली-आगरा National Highway पर सड़क accident में car सवार तीन लोग सहित चार की मौत हो गई। वहीं car सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जैंत पुलिस ने मथुरा हाईवे पर स्थित न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार सुबह 2 बजे car सवार पांच लोग कोसी नंदगांव रोड स्थित कोकिलावन शनिधाम दर्शन करने जा रहे थे।
थाना जैंत के अंतर्गत हाईवे स्थित चौधरी ढाबा के सामने सड़क पार कर खाना खाने जा रहे truck चालक को car ने टक्कर मार दी। जिसके बाद car अनियंत्रित होकर आगे खड़े truck में जा घुसी। घटना के बाद जिस truck में car घुसी थी उसका चालक truck को लेकर फरार हो गया। मौके पर ही car सवार पांच लोगों में से तीन लोगों की मौत सहित दो लोग घायल हो गए। car की टक्कर लगने के बाद truck चालक 30 मीटर दूर जा कर उच्छट गया। जिसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। घटना में चार लोगों की मौत हो गई।
इनकी हुई मौत
अलीगढ़ जिले के थाना बन्ना देवी के गांव सारसुल निवासी निविध बंसल पुत्र अरुण बंसल, आलोक दयाल पुत्र सुनील दयाल व आकाश की मौत हो गई। वहीं घटना में घायल truck चालक बिहार के छपरा थाना आमनौर गांव सोनोह निवासी अजीत कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। car सवार कमल व विशाल निवासी इगलास का मथुरा निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।