logo

Yamuna Express-Way पर वोल्वो Bus ने दो Cars को मारी टक्कर, महिला समेत चार की मौत और छह घायल

 
Yamuna Express-Way पर वोल्वो Bus ने दो Cars को मारी टक्कर, महिला समेत चार की मौत और छह घायल

Mhara Hariyana News, Aligarh
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में टप्पल के पास Yamuna Express पर एक गाड़ी का Accident हो गया था, तभी पीछे से वोल्वो Bus ने Car में टक्कर मार दी। इस बीच एक दूसरी Car भी Bus की चपेट में आ गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। 
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुरी तरह लोग Car में ही फंस गए। किसी तरह Car से लोगों को निकाला गया। घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अवागढ़ निवासी Pushpender जेवर Airport पर नौकरी करने के लिए निकला था। Yamuna Express-Way पर पहले से ही एक दुर्घटनाग्रस्त वैगनआर खड़ी थी, जिसमें फंसे हुए घायलों को Pushpender निकालने लगा। तभी पीछे से एक प्राइवेट वोल्वो Bus ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मदद कर रहा Pushpender और वैगनआर में फंसा युवक चपेट में गया।

इस बीच वहां एक अन्य स्विफ्ट Car भी इस टक्कर की चपेट में आ गई। मौके पर एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। मरने वालों में  पुष्पेन्द्र, पुष्पेन्द्र कुमार, पवन और जोगेन्द्री शामिल हैं। थाना टप्पल प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि Accident को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।