logo

खाना खाने के बाद परिवार के 4 लोगों की हालत गंभीर, मां-बच्चे की मौत, विषैला पदार्थ मिला होने की आशंका

 
खाना खाने के बाद परिवार के 4 लोगों की हालत गंभीर, मां-बच्चे की मौत, विषैला पदार्थ मिला होने की आशंका

Mhara Hariyana News, Hisar (Haryama) : हरियाणा के Hisar के नई Anaj Mandi में किराए पर रहने वाले एक ही Family के चार लोगों की खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। उन्हें गंभीर हालत में Medical College में भर्ती कराया गया जिसमें ट्रैक्टर चालक संसार, Santosh को अग्रोहा Medical College में भर्ती कराया गया है।

Santosh की बेटी Anchal व Anchal के दो माह के बच्चे सूरज की मौत हो गई। दोनों शवों को नागरिक अस्पताल में रखा गया है।वहीं खाने में जहरीला पदार्थ मिले होने की भी आशंका जताई जा रही है, जिसके प्रभाव के कारण तबीयब खराब हुई। 

जानकारी के अनुसार Santosh कुछ समय से 36 वर्षीय संसार के साथ live in रिलेशन में रह रही थी। 40 साल की Santosh की बेटी Anchal की भी शादी हो चुकी है। Anchal का तीन माह का बेटा है। यह सभी Anaj Mandi में 40 नंबर दुकान पर किराए पर रह रहे थे। संसार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शुक्रवार को उसने, Santosh ,Anchal ने दाल चावल खाया था।

शाम के समय रोटी के साथ दाल खाई थी। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिस पर संसार ने अपने सेठ को फोन किया। सुबह यह सभी नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां Anchal व तीन माह के बच्चे को मृत घोषित कर दिया। संसार तथा Santosh को अग्रोहा Medical College में भर्ती कराया गया है।

Anchal के पति धर्मबीर ने बताया कि जींद के कलोदा का रहने वाला है। धर्मबीर ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी व बच्चे को जहर दिया गया है। पिछले दो महीने से Anchal अपने मायके में रह रही थी। धर्मबीर ने आरोप लगाया कि संसार व Santosh ने जहरीला पदार्थ दिया है। अग्रोहा पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।