Jaipur-Mumbai Train में firing, RPF ASI समेत चार की गोली मारकर हत्या
Mhara Hariyana News, Mumbai
महाराष्ट्र के पालघर में Jaipur-Mumbai Express Train में एक RPF constable ने अपने सीनियर एएसआई पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस घटना में एएसआई और 3 अन्य यात्रियों की गोली लगने से मौत हो गई।
Chetan नाम के constable ने firing की जिसे मीरा रोड से Police ने Arrest कर लिया है। RPF जवान द्वारा firing करने की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। मामले की जांच चल रही है।
constable और एएसआई में हुई थी कहासुनी
घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे के करीब को घटी। Train के B 5 कोच में यह firing हुई। firing में 4 लोगों को गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि firing होने की वजह का अभी पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि RPF constable और उसके सीनियर एएसआई में किसी बात को लेकर तनातनी और कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद constable ने गुस्से में आग बबूला होकर ताबड़तोड़ firing कर दी। firing पालघर और मुंबई के बीच दहिसर इलाके में Train में हुई। RPF constable Chetan को मानसिक तनाव में बताया जा रहा है।
रेलवे अधिकारी जांच में जुटे
मुंबई में डीआरएम नीरज वर्मा ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब हमें सूचना मिली कि RPF जवान ने firing की है, जिसमें चार लोगों की मौत हुई। आरोपी constable एस्कोर्ट ड्यूटी पर तैनात था। रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और घटना की आगे की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतकों के परिजनों को मुआवजे का एलान किया जाएगा।
firing की वजह साफ नहीं
पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना आज मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट Express में हुई। एक RPF constable Chetan कुमार ने अपने साथी एएसआई टीकाराम मीणा पर firing की। इस दौरान तीन अन्य यात्रियों को भी गोली लग गई।
शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने अपने सर्विस हथियार से ही गोली चलाई थी। आरोपी को Arrest कर लिया गया है। गोलीबारी की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। मामले की जांच की जा रही है।'
मुआवजे का एलान
पश्चिमी रेलवे ने बयान जारी कर गोलीबारी में मारे गए RPF के एएसआई टीकाराम मीणा के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया है। पश्चिमी रेलवे ने कहा है कि दिवंगत एएसआई के परिजनों को 15 लाख रुपए रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि, 15 लाख रुपए मृत्यु या रिटायरमेंट निधि से दिए जाएंगे। इनके अलावा मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए अंतिम संस्कार के लिए और 65 हजार रुपए इंश्योरेंस योजना के तहत दिए जाएंगे।