logo

जी-20 समिट : दिल्ली की 20 रेलगाड़ियों के स्टेशन बदलेंगे, निजामुद्दीन में रुकेगी गोमती, राजधानी का स्टेशन भी बदला

 
जी-20 समिट : दिल्ली की 20 रेलगाड़ियों के स्टेशन बदलेंगे, निजामुद्दीन में रुकेगी गोमती, राजधानी का स्टेशन भी बदला

Mhara Hariyana News, Lucknow
Delhi में होने जा रही जी-20 समिट के चलते हावड़ा, बिहार, गोरखपुर, लखनऊ से नई Delhi, पंजाब की ओर आने-जाने वाली Trains का संचालन प्रभावित होगा। Gomti Express, Rajdhani Express सहित 20 Trains के स्टेशनों में बदलाव किया गया है। ऐसे में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जी-20 समिट के चलते कई Trains के टर्मिनल बदले गए हैं। इसमें नई Delhi स्टेशन पर रुकने वाली 12393/94 संपूर्णक्रांति Express आठ व नौ सितंबर को आनंदविहार स्टेशन पर रुकेगी, 14003/04 मालदाटाउन-नई Delhi Express Delhi स्टेशन पर नौ व दस को, 12565 बिहार संपर्क क्रांति Express आठ व नौ तथा 12566 बिहार संपर्क क्रांति नौ व दस को आनंदविहार स्टेशन पर, 12419 गोमती Express नौ व दस को निजामुद्दीन स्टेशन पर रुकेगी और लखनऊ से एक घंटे देरी से चलाई जाएगी। वापसी में 12420 गोमती Express नौ व दस को निजामुद्दीन स्टेशन से चलेगी। 12204 सहरसा गरीबरथ Express नौ व दस को Delhi के रास्ते डायवर्ट कर चलाई जाएगी।

इन Trains को मिलेगा अतिरिक्त ठहराव
12204 Amritsar-सहरसा गरीबरथ Express नौ व दस को बदली स्टेशन पर रुकेगी। 12280 Amritsar-सियालदह जलियावाला बाग Express दस को बदली स्टेशन पर, 12565 बिहार संपर्क क्रांति आठ व नौ को आनंदविहार स्टेशन पर, 12555 गोरखधाम Express आठ व नौ को गाजियाबाद में, 12451 श्रमशक्ति Express आठ व नौ को साहिबाबाद स्टेशन पर, 12559 वाराणसी नई Delhi शिवगंगा Express आठ व नौ को गाजियाबाद में, 12379 सियालदाह Amritsar जलियांवालाबाग Express आठ को Delhi शाहदरा में, 12423 डिब्रूगढ़-नई Delhi राजधानी Express, 20503 राजधानी Express, 20505 राजधानी Express सात व आठ सितंबर को गाजियाबाद में रुकेगी।

लखनऊ में पार्क होंगे Delhi के विमान
Delhi में होने वाली जी-20 बैठक को लेकर airport अथॉरिटी ऑफ इंडिया एएआई की ओर से भी तैयारियां की जा रही हैं। एयर इंडिया की लखनऊ से Delhi जाने वाली रात की उड़ान सुबह रवाना होगी। 
वहीं Delhi airport पर आने वाले विमानों, चार्टर्ड आदि की पार्किंग के लिए अमौसी airport का इस्तेमाल किया जाएगा। लखनऊ से Delhi रूट के जिन विमानों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा, उसकी सूची एयरलाइनों की ओर से तैयार की जा रही है।