logo

Gangster lawrence bishnoi की दोबारा बिगड़ी सेहत, फरीदकोट Medical college में हुई जांच

Gangster lawrence bishnoi's health deteriorated again, examination done at Faridkot Medical College
 
Gangster lawrence bishnoi की दोबारा बिगड़ी सेहत, फरीदकोट Medical college में हुई जांच

Mhara Hariyana News, Bathinda (Punjab) 
Sidhu Mussewala हत्याकांड के आरोपी व कुख्यात Gangster lawrence bishnoi की दोबारा तबीयत बिगड़ गई है। इसके बाद शुक्रवार को जेल प्रशासन कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच Gangster को फरीदकोट Medical college ले गया। दूसरी तरफ Delhi Police की स्पेशल ब्रांच Gangster लॉरेंस को Delhi लेकर जाने की तैयारी में जुटी है। Delhi Police ने बठिंडा Police को एक वारंट भी भेजा है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही Delhi Police ने Gangster बिश्नोई के भांजे Sachinथापर को अजरबैजान से लाई है। Sachinथापर से की गई पूछताछ में पता चला है कि विदेश जाने के बाद lawrence bishnoi से उसकी फोन पर कई बार बात हुई थी। इसके अलावा उसने कई और खुलासे किए हैं। यही वजह है कि Delhi Police Sachinऔर lawrence bishnoi को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करना चाहती है। 

Delhi Police के स्पेशल सेल की एक Team बठिंडा पहुंची थी। मगर सुरक्षा प्रबंध में कमी का हवाला देकर Team को लौटा दिया गया है और किसी और दिन पूरे इंतजाम के साथ आने को कहा है। इस दौरान अचानक lawrence bishnoi की सेहत बिगड़ गई और उसे फरीदकोट Medical college में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि इससे पहले भी 11 जुलाई की रात को लॉरेंस की सेहत बिगड़ गई थी और उसे फरीदकोट के Medical college में दाखिल करवाया गया था।

मेडिकल अधीक्षक डॉ. Silakh Mittal ने कहा कि बठिंडा जेल प्रशासन ने lawrence bishnoi का रूटीन मेडिकल चेकअप करवाया है। डॉक्टरों ने ब्लड टेस्ट और एमआरआई करवाई है और रिपोर्ट सामान्य होने पर वापस भेज दिया गया है।