logo

कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास अचानक चलने लगी गोलियां, दिल्ली पुलिस ने दबोचा गैंगस्टर नीरज, 25 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

Suddenly firing started near Qutub Minar metro station, Delhi Police arrested gangster Neeraj, more than 25 cases are registered

Suddenly firing started near Qutub Minar metro station, Delhi Police arrested gangster Neeraj, more than 25 cases are registered

 
एनकाउंटर में दबोचा गैंगस्टर नीरज, 25 से ज्यादा मामले हैं दर्ज
WhatsApp Group Join Now


Mhara Hariyana News, News Delhi, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस Delhi Police की स्पेशल सेल की कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन Qutub Minar Metro Station के पास एक गैंगस्टर Gangster से मुठभेड़ हुई। कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन Qutub Minar Metro Station के पास सदर्न रेंज की टीम और बदमाश के बीच ये मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से दो दो राउंड फायरिंग हुई। मुठभेड़ में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन बदमाश को स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने पता लगाया कि बदमाश का नाम नीरज उर्फ कत्या है।
 
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिस बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा है, उसके ऊपर 25 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश नीरज उर्फ कटिया पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट, चोरी, रंगदारी,आर्म्स एक्ट जैसे मुकदमे दर्ज हैं। 

 

मुठभेड़ के बाद हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर नीरज उर्फ कात्या Gangster Neeraj alias Katya को दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाश नीरज उर्फ कात्या हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला है। जानकारी मिली थी कि दिल्ली के कुतुबमीनार इलाके में कात्या किसी वारदात की प्लानिंग के लिए अपने सहयोगियों से मिलने आने वाला है। 

पुलिस की तरफ से ट्रैप लगाया गया और जैसे ही स्पेशल सेल की टीम ने गैंगस्टर को घेरा तो उसने पुलिस टीम फायरिंग कर शुरू कर दी। जवाब में स्पेशल सेल ने भी फायरिंग की।  इसके बाद पूरी तरह से घिर चुके गैंगस्टर ने पुलिस टीम के सामने सरेंडर कर दिया और टीम ने उसे दबोच लिया। 

 

दहशत फैलाने के लिए लेते थे यू-ट्यूब youtube का सहारा
नीरज और उसके गुर्गे दहशत फैलाने के लिए यू-ट्यूब का सहारा लेते थे। पहले यह गैंगस्टर किसी वारदात को अंजाम देते और फिर उसका वीडियो यू-ट्यूब youtube पर अपलोड कर देते। वारदात में नीरज को अलग-अलग हथियारों के साथ दिखाया जाता। फिलहाल गिरफ्तार किए गए नीरज से स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है।