logo

गैंगस्टर सुक्खा की हत्या, दो गैंग्स के बीच झगड़ा बना मौत की वजह

 
गैंगस्टर सुक्खा की हत्या, दो गैंग्स के बीच झगड़ा बना मौत की वजह

Mhara Hariyana News, New Delhi : कनाडा से एक और खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो गैंग के झगड़े में गैंगस्टर सुक्खा दुनेके की हत्या कर दी गई है। कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसे मनितोबा प्रांत के विन्नीपेग में मार गिराया। सुखा कनाडा में खालिस्तान आंदोलन का बड़ा समर्थक रहा था। 

गौरतलब है कि सुक्खा दुनेके का असली नाम सुखदूल सिंह बताया जाता है। वह 2017 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए पंजाब से कनाडा भाग निकला था। 

गौरतलब है कि सुक्खा की मौत भी खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की तरह ही हुई थी। निज्जर की भी सरे में 15 गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। इसे दो गैंगों के बीच जंग का नतीजा माना गया था। हालांकि, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बिना कोई सबूत दिए ही उसकी हत्या के भारत से जुड़े होने के आरोप लगाए हैं।