जैन स्थानक में दीक्षा दिवस पर सामुहिक एकासना कार्यक्रम आयोजित
सिरसा। रोड़ी बाजार स्थित जैन स्थानक में बुधवार को दीक्षा समारोह के अंतर्गत सामुहिक एकासना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन उत्त्तर भारतीय प्रर्वत्त्तक गुरदेव आशीष मुनि म.सा. ठाणे-5 एवं पूज्य गुरुदेव नरेंद्र मुनि म. सा. ठाणे-3 के पावन सान्निध्य में किया गया। प्रधान मनोहर लाल जैन ने बताया कि एकासना दिवस पर समाज के श्रावकों द्वारा लगभग 60 सामुहिक एकासना व्रत भी हुए। कार्यक्रम में धर्म प्रभावक अचल मुनि का 42वां व उनके शिष्य भरत मुनि के 21वें दीक्षा दिवस पर समाज की तरफ से शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अयोध्या में गए कार सेवक रमेश जैन को भी समाज की ओर से सम्मानित किया गया। आशीष मुनि का प्रर्वत्त्तक बनने के बाद पहली बार सिरसा में आगमन हुआ। उन्होंने कहा कि आज की भौतिकता की चकाचौंध में खाने का ताना-बाना बिगड़ गया है, जोकि समाज के लिए उचित नहीं है। नशे का सेवन भी समाज का ताना-बाना बिगाड़ रहा है, जोकि समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है। मानव का चोला दुर्लभ है।
जिन्होंने किसी का कुछ बिगाड़ा नहीं है, उन्हें मारना मानवता नहीं है। मनुष्य को मानवता के रास्ते पर चलते हुए अच्छे कर्म कर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। इस संसार में भगवान का नाम सबसे बड़ा है। उसी का गुणगान करते हुए अपने जीवन को संवारने के लिए अपने मन को भगवान की भक्ति में लगाएं। इस मौके पर सचिव वेदप्रकाश जैन, कुलभूषण जैन, राजकुमार कोंक, सुरेश जैन, हरीश जैन, प्रेम जैन प्रेमी, महिला मंडल की प्रधान आशाी रानी जैन, बहु मंडल की प्रधान मीनू जैन सहित अन्य जैन समाज के लोग उपस्थित थे।