logo

GST: कमाई हो ऐसी, जीएसटी से सरकारी खजाने में डाले 19.63 लाख करोड़

 
GST: कमाई हो ऐसी, जीएसटी से सरकारी खजाने में डाले 19.63 लाख करोड़


साल 2023 में सरकार को जीएसटी से रिकॉर्ड कमाई हुई है. दिसंबर के महीने की बात करें तो 8वां मौका है जब जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हुआ है. वहीं पूरे साल के कुल कलेक्शन की बात करें तो सरकारी खजाने में करीब 19.63 लाख करोड़ रुपया आ चुका है. अगर बात मौजूदा वित्त वर्ष की बात करें तो करीब 15 लाख करोड़ का कलेक्शन देखने को मिला है. जबकि बीते वित्त वर्ष समान अवधि में यही कलेक्शन 13.40 लाख करोड़ रुपए हुआ था. वहीं मौजूदा वित्त वर्ष में 1.66 लाख करोड़ रुपए औसत कलेक्शन हुआ है. जोकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.49 लाख करोड़ रुपए का कलेक्शन देखने को मिला था.


साल में किस महीने में कितना आया जीएसटी कलेक्शन
महीना    जीएसटी कलेक्शन (करोड़ में)
जनवरी 2023    1,55,922
फरवरी 2023    1,49,577
मार्च 2023    1,60,122
अप्रैल 2023    1,87,035
मई 2023    1,57,090
जून 2023    1,61,497
जुलाई 2023    1,65,105
अगस्त 2023    1,59,068
सितंबर 2023    1,62,712
अक्टूबर 2023    1,72,003
नवंबर 2023    1,67,929
दिसंबर 2023    1,64,882
साल 2023 में कलेक्शन    19,62,942
दिसंबर में कितना हुआ कलेक्शन
दिसंबर 2023 में ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,64,882 करोड़ रुपए देखने को मिला है, जिसमें से सीजीएसटी 30,443 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 37,935 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 84,255 करोड़ रुपए (माल के इंपोर्ट पर कलेक्शन 41,534 करोड़ रुपए के साथ) है. सेस 12,249 करोड़ रुपए (वस्तुओं के आयात पर कलेक्शन 1,079 करोड़ रुपए के साथ) शामिल है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह मौजूदा कैलेंडर ईयर का 8वां और फाइनेंशियल ईयर का सातवां महीना है जब कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपए से अधिक है. दिसंबर 2023 का राजस्व पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 10.3 प्रतिशत अधिक है.


राज्यों को कितनी हुई कमाई
वहीं राज्यों की करें तो चंडीगढ़, उत्तराखंड हरियाणा और उत्तरप्रदेश में जीएसटीटी कलेक्शन दिसंबर के महीने में पिछले साल समान अवधि के मुकाबले 10 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. अरुणाचल प्रदेश में जीएसटी कलेक्शन में 67 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. लद्दाख में यह इजाफा 127 फीसदी का देखने को मिला है. लक्ष्यद्वीप में यह बढ़ोतरी 300 फीसदी से ज्यादा की हो गई है. वैसे महाराष्ट्र में जीएसटी कलेक्शन सबसे ज्यादा 26814 करोड़ रुपए का हुआ है जोकि सबसे ज्यादा है. उसके बाद बारी कर्नाटक की है. जहां पर 11759 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है. इन दोनों के अलावा किसी भी राज्य में जीएसटी कलेक्शन 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नहीं हुआ.