फिर जल उठा Gurugram, troublemakers ने बादशाहपुर में दुकानों में लगाई आग, लगाए धार्मिक नारे
Mhara Hariyana News, Gurugram
Haryana के Nuh में तनाव के बीच Gurugram में फिर से उपद्रवी violenceत्मक हो गए। यहां बादशाहपुर में troublemakers ने road किनारे स्थित भोजनालयों को आग लगा दी। इसके अलावा आसपास स्थित अन्य दुकानों में तोड़फोड़ की। आग लगने से देखते ही देखते दुकानों जलकर राख हो गईं। इस दौरान भीड़ ने धार्मिक नारे भी लगाए।
इससे पहले Gurugram के सेक्टर-57 में एक निर्माणाधीन भवन को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया था। बताया जा रहा है कि भवन के बेसमेंट में एक धार्मिक स्थल था। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। आग में एक बाइक भी जल गई। मौके पर police पहुंच गई है।
चार रूटों पर Gurugram डिपो की रोडवेज बसों का नहीं हुआ संचालन
Nuh में उपद्रव के कारण चार रूटों पर मंगलवार को Gurugram डिपो की रोडवेज बसों का संचालन नहीं हो सका। जिसमें सोहना, पलवल, अलीगढ़ व मथुरा के लिए रोडवेज बसों को नहीं भेजा गया। हालांकि आगरा रूट पर रोडवेज बसों का संचालन किया गया है। इस रूट पर बसें राजीव चौक से वाया पंचगांव केएमपी से होते हुए आगरा के लिए संचालित की गई।
Gurugram डिपो के डीआई राजबीर सिंह ने बताया कि आगरा रूट पर मंगलवार की सुबह तीन बसें भेजी गईं। एक बस दोपहर 1.30 बजे Gurugram बस अड्डा से रवाना हुई। उन्होंने बताया कि सोहना, पलवल, अलीगढ़ व मथुरा रूट पर रोडवेज बसें नहीं चलाई जा रही। बुधवार तक स्थिति काबू में आती है तो इन रूटों पर भी रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। Gurugram डिपो से अन्य रूटों पर जाने वाली बसों का संचालन सुचारू रूप से किया गया।
Nuh के बवाल को देखते हुए Gurugram में भी धारा-144 लागू
Nuh जिला में साम्प्रदायिक तनाव के मद्देनजर Gurugram के जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने जिले में कानून के बेहतर अनुपालन कराए जाने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की है। इस विषय में सोमवार शाम जिलाधीश की ओर से निर्देश जारी किया है। उपायुक्त का आदेश आगामी आदेशों तक जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू करते हुए आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।
Nuh में सोमवार को हुआ था बवाल
विश्व हिंदू परिषद, मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी और बजरंग दल द्वारा सोमवार को निकाली गई ब्रजमंडल 84 कोस शोभा यात्रा के दौरान पथराव और फायरिंग से दो होम गार्ड जवानों की death हो गई जबकि कई policeकर्मी और तकरीबन 24 लोग जख्मी हो गए। यात्रा में शामिल लोगों के साथ ही policeकर्मियों पर भी पथराव किया गया।
इस बीच दंगाइयों ने आगजनी कर दी। कई वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। सांप्रदायिक तनाव के बाद पूरे जिले में धारा-144 लगाकर इंटरनेट सेवा को बुधवार तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं।