Atiq Ahmed की पत्नी शाइस्ता का Haryana कनेक्शन:गुरुग्राम में अरबों का Real Estate कारोबार
Mhara Hariyana News, Rewari
उत्तर प्रदेश में मारे गए माफिया Atiq Ahmed की अंडरग्राउंड पत्नी शाइस्ता परवीन का Haryana कनेक्शन सामने आया है। गुरुग्राम में Atiq के अलावा उसकी पत्नी और सालों के नाम पर बनी कंपनियों के अरबों रुपए के निवेश का पता चला है। ये कंपनियां गुरुग्राम से ही संचालित हो रही हैं।
यूपी की STF ने इन कंपनियों का तमाम ब्यौरा जुटा लिया है। ये सभी कंपनियां Real Estate के कारोबार से जुड़ी हुई हैं।
Prayagraj से गुरुग्राम तक Real Estate का कारोबार
दरअसल, 5 बार विधायक और एक बार यूपी से सांसद रहे माफिया Atiq Ahmed ने अपनी काली कमाई के जरिए अरबों रुपए का कारोबार Prayagraj से लेकर गुरुग्राम तक फैलाया हुआ है। उसका सबसे बड़ा कारोबार Real Estate का रहा है। गुरुग्राम देश-विदेश के फेमस शहरों में शुमार है। यहीं से Atiq ने अपनी Real Estate की कंपनियों को संचालित किया हुआ था।
इनमें एक कंपनी उसके खुद के नाम पर तो बाकी कंपनियां पत्नी शाइस्ता परवीन और सालों के नाम पर है। गुरुग्राम में काफी ऐसे Real Estate कारोबारी हैं, जिनका पार्टनर बनकर Atiq की कंपनियों ने कई एकड़ में आवासीय भूखंड काटे हुए हैं। अब इन्हीं कंपनियों का यूपी एसटीएफ ने डाटा जुटाया है, जिससे इन्हें सील किया जा सके।
पहली कंपनी फना संचालित की, सालों के नाम पर भी
Atiq का साइबर सिटी गुरुग्राम में काफी सालों से Real Estate का कारोबार रहा है। शुरुआत में उसने अपनी फना एसोसिएटेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खुद के नाम पर गुरुग्राम से संचालित की थी।
इसके बाद इसी नाम से दूसरी कंपनी उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम रजिस्टर्ड है। इतना ही नहीं मेसर्स जाफरी स्टेट लिमिटेड गुरुग्राम में Real Estate का बड़ा कारोबार करती है। इसकी मालकिन Atiq की पत्नी शाइस्ता है।
वहीं दूसरी तरफ Atiq की पत्नी शाइस्ता के भाई फारुख व जकी के नाम पर MJ इंफ्रा लैंड LLP, MJ इंफ्रा ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड, MJ इंफ्रा हाउसिंग, MJ इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड भी गुरुग्राम से ही संचालित हो रही हैं। गुरुग्राम में Real Estate का बड़ा कारोबार है।
ऐसे में Atiq ने भी यहां अपनी काली कमाई के जरिए इसी धंधे में हाथ अजमाया। उसके काफी सारे ऐसे बिजनेस पार्टनर हैं, जिन्होंने उसके साथ पार्टनरशिप में पैसा लगाया हुआ है। ऐसे पार्टनर्स की सूची भी एसटीएफ ने जुटा ली है।