logo

हरियाणा सरकार सिरसा शहर को जल्द देगी बड़ी सौगात, 38 अवैध कालोनियां होंगी नियमित : गोपाल कांडा

कहा - मुख्यमंत्री से जो मांगा वह मिला, कभी निराश नहीं किया
 
े
सीएम ने दिया आश्वसान: सिरसा क्षेत्र के विकास कार्यो में नहीं आने दी जाएगी धन की कमी
 

सिरसा, 11 अक्तूबर। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा शहर को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है, शहर की 38 कालोनियां पास होंगी। इसके साथ ही ऐसी कालोनियों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के हितों का ध्यान रखते हुए सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए नीतियां लागू कर रही है।


गौरतलब हो कि  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुछ दिन पूर्व प्रदेश के 14 जिलों की 303 अवैध कॉलोनियों को वैध करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 1507 और कॉलोनियों को 31 जनवरी 2024 तक नियमित कर दिया जाएगा। साथ ही गरीबों को भी सस्ते मकान मुहैया कराए जाएंगे।? उन्हें सस्ते ऋण भी दिए जाएंगे। दूसरी ओर सिरसा नगरवासी विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा से मिले और मांग की कि उन पर अवैध कालोनी की तलवार सदा लटकी रहती है, उनकी कालोनी को अप्रूवल दिलाई जाए। गोपाल कांडा ने इस मांग को मजबूती के साथ सरकार के समक्ष रखा और राजस्व अधिकारियों से भी बात की, विधायक  गोपाल कांडा के अनुसार सिरसा नगर की 38 कालोनियां का मामला सरकार के समक्ष रखा गया था। ये कालोनियां जल्द ही  सरकार द्वारा नियमित कर दी जाएगी।  

ये कालोनियां होगी नियमित
विधायक गोपाल कांडा के अनुसार इन कालोनियोंं में शमशाबाद पट्टी निकट हजारी बाग, महाराजा पैलेस,  दिल्ली पुलिस के समीप खैरपुर, बरनाला रोड पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के पीछे खैरपुर-अग्रवाल कालोनी,बरनाला रोड पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के निकट खैरपुर शक्तिनगर, बाटा कालोनी,शमशाबाद पट्टी निकट सिरसा-रानियां मिनी बाइपास,सिरसा-रंगडी रोड पर खाजाखेडा,  डबवाली रोड पर वायु सेना केंद्र के निकट शमशाबाद पट्टी और चतरगढ़पट्टी,सिरसा मिल्क प्लांट कालोनी नंबर दो के पीछे शाहपुर बेगू , कंगनपुर-खाजाखेडा कंगनपुर रोड निकट भारत नगर, पेपर मिल सिरसा-रंगडी रोड पर खाजाखेडा, नेजाडेला रोड जलघर के निकट चतरगढ़पट्टी,सिरसा नटार रोड पर खाजाखेडा,खैरपुर, कंगनपुर, दयाल सिंह नगर और बूटाराम कालोनी, कंगनपुर बूटाराम कालोनी के पीछे,चतरगढ़पट्टी-खैरपुर, प्रेमनगर, विशाल नगर और आनंद विहार, खाजाखेडा निकट रानियां चुंगी, खैरपुर-कंगनपुर निकट फे्रंडस कालोनी और संत नगर, कंगनपुर निकट दयाल सिंह नगर, रामनगरियां, खाजाखेड निकट हनुमान मंदिर नटार रोड, खाजाखेडा रंगडी रोड और खाजाखेडा निकट प्रीतनगर कालोनियां जल्द ही नियमित की  जाएगी।
उन्होंने बताया कि  शमशाबाद पट्टी निकट बांदरा वाली पुली श्याम कालोनी और खाजाखेडा निकट रानियां रोड,  महाबीर कालोनी के सामने खैरपुर, खाजाखेडा और कंगनपुर बेगू रोड पुराना डेरा के पीछे,सेतिया पैलेस के पास रामनगरियां, ओल्ड  डेरा फ्लेट्स के पीछे खाजाखेडा और शाहपुर बेेगू प्रीतनगर के साथ साथ,बेगूरोड शाह सतनाम चौक के पास खाजाखेडा और कंगनपुर,मिल्क प्लांट कालोनी नंबर दो शाहपुर बेगू, वैदवाला,  सरस्वती कालोनी के निकट खाजाखेडा, खैरपुर अजय विहार, रानियां रोड रामनगरियां और खैरपुर एडज्वायनिंग हिसार रोड से मिनी बाइपास तक को जल्द ही नियमति किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कालोनियों को नियमित करने की घोषणा जल्द ही होंगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल सिरसा क्षेत्र के विकास और वहां के लोगों की समस्याओं को लेकर पूरी से गंभीर है और उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया है कि विकास कार्यो में धन की कोई कमी नहंी आने दी जाएगी, मुख्यमंत्री से जो मांगा वह मिला उन्होंने उन्हें  कभी निराश नहीं किया है।