logo

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट द्वारा एक नौजवान लड़के को किया गांजा पत्ति सहित काबू

 
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट द्वारा एक नौजवान लड़के को किया गांजा पत्ति सहित काबू

सिरसा: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के दिशा निर्देश पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों की धरपकड के सम्बन्ध में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा ने स्नीफर डोग व साईबर सैल की सहायता से एक व्यक्ति को गांजा पत्ति सहित काबू किया।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक श्री दलीप सिंह, HPS, HSNCB सिरसा एवं इन्चार्ज युनिट सिरसा निरीक्षक राकेश कुमार पुनिया ने बतलाया कि स.उ.नि. चानण राम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम नशा पड़ताल के सम्बन्ध में नोहरिया टयुबैल वाली गली थेहड मोहल्ला सिरसा में मौजुद थे तभी अजय कुमार उर्फ कालु पुत्र रमेश कुमार पुत्र प्रेम चन्द वासी नोहरिया बाजार टयुबैल वाली गली सिरसा जो कि गांजा पत्ति बेचने का धंधा करता है को गांजा पत्ति सहित काबु करके राजपत्रित अधिकारी की मौजुदगी के दौरान तलाशी लेने पर 1 किलो 100 ग्राम गांजा पत्ति बरामद हुई | जिसके संबंध में थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

अनुसंधानकर्ता स.उ.नि. चानण राम एनसीबी यूनिट सिरसा ने बतलाया कि गांजा पत्ति तस्कर को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड हासिल किया जावेगा व गांजा पत्ति मुख्य सप्लायर के बारे मे पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाऐगा।