logo

आनर कीलिंग : युवती की मां, भाई व जीजा को उम्रकैद, प्रेमी जोड़े की हत्या कर शव नहर में फेंकें थे

 
आनर कीलिंग : युवती की मां, भाई व जीजा को उम्रकैद, प्रेमी जोड़े की हत्या कर शव नहर में फेंकें थे
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Hisar (Haryana)

हरियाणा के हिसार में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित सहरावत की अदालत ने आन के लिए हत्या के मामले में दोषी युवती की मां, भाई और जीजा को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोषियों ने करीब साढ़े पांच साल पहले प्रेमी जोड़े की हत्या कर शवों को नहर में फेंक दिया था।

Police के अनुसार Mandi Aadampur थाना में 11 सितंबर 2017 को जींद जिला के सेवा माजरा निवासी Dilbag ने बताया था कि 11 सितंबर को छोटा भाई Vikram के पास फोन आया था, उसके बाद वह बाइक लेकर घर से निकल गया। 4 बजे भाई के पास फोन किया था तो किसी और ने उठाया था।

इसके बाद फोन बंद आने लगा। 17 सितंबर को अपने परिचितों के साथ Shiv Kumar के घर गया तो उन्होंने कहा कि हमारी लड़की गई तुम्हारा लड़का गया, इस बात पर मिट्टी डाल दो। इसके बाद उन्होंने 20 सितंबर को आदमपुर थाना Police में शिकायत दी।

समाज में बेइज्जती के डर से मारा
Police ने शिकायत के आधार पर आरोपी Shiv Kumar को Arrest किया तो उसने खुलासा किया कि Vikram का घर पर आना-जाना था। इस दौरान छोटी बहन बबली और Vikram के बीच प्रेम हो गया। 
इस बारे में जानकारी होने पर 11 सितंबर को मां ने जीजा Rakesh को घर बुलाया। हमने आपस में बातचीत की और बबली को समझाया लेकिन उसने कहा कि वह Vikram से ही शादी करेगी।

समाज में बेइज्जती के डर से उन्होंने हत्या की साजिश रची। बबली से फोन करवाकर Vikram को घर बुलाया। इसके बाद दोनों को काफी समझाया लेकिन वे नहीं माने। बाद में साजिश के तहत Rakesh पानी में सल्फास घोलकर लाया और तीनों ने मिलकर युवती व युवक को जबरन पिला लिया। इसके बाद कमरा बंद कर बाहर बैठे रहे।

सल्फास से नहीं मरे तो गला दबाया था
कुछ देर बाद जब कमरे में गए तो दोनों जिंदा थे। इसके बाद चुन्नी से गला दबा कर दोनों की हत्या कर दी। दोनों के शवों को वाहन में डालकर सिद्धमुख नहर में फेंक दिया। 
घर आने के बाद Vikram की बाइक, मोबाइल फोन, चुन्नी और तकिया वाहन में डालकर साबरवास गांव की तरफ चल पड़े। रास्ते में कुम्हारिया मार्ग पर नहर में Vikram की बाइक फेंक दी थी। चुन्नी, तकिया और अन्य सामान जला दिया था। रात को जीजा के घर जाकर सो गए थे। अगले दिन मां कलावंती ने आमदपुर थाना में बबली की गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई थी, ताकि किसी को शक न हो।