भीषण रेल हादसा: दो मालगाड़ियों में टक्कर, लोको Pilot की जलकर मौत, पांच घायल
Mhara Hariyana News, Shahdol
शहडोल रेल खंड के बीच सिंहपुर Railway Station के पास बुधवार सुबह करीब सात बजे विपरीत दिशा से आ रहीं दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद एक मालगाड़ी के Power (Engine) में आग लग गयी। हादसे में एक लोको Pilot की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य के घायल होने की जानकारी मिली है।
हादसे की जानकारी लगने के बाद डॉक्टरों का दल मौके पर पहुंचा, राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। रेल प्रबंधन के स्थानीय स्तर के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर भेज दी गयी हैं।
जानकारी के अनुसार फिलहाल शहडोल नगरपालिका की Fire Team के द्वारा रेस्क्यू Operation किया जा रहा है। हादसे में जान गंवाने वाले लोको Pilot का नाम राजेश प्रसाद गुप्ता है।
नगर पालिका की Fire Team एवं Railway की रेस्क्यू टीम द्वारा करीब दो घण्टे के मशक्कत के बाद लोको Pilot का शव निकाला गया है। अभी भी घटनास्थल पर रेस्क्यू Operation जारी है। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें Medical College में उपचार के लिए भेजा गया है, घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे के चलते कई ट्रेने प्रभावित हो रही हैं। कटनी की ओर से बिलासपुर जा रही संपर्क क्रांति को शहडोल में ही रोक दिया गया है, वहीं, यात्रियों की परेशानी को देखते हुए Railway ने 15 बसों के जरिए पैसेंजर को शहडोल से बिलासपुर भेजने की तैयारियां शुरू की हैं।
मौके पर आरपीएफ व जीआरपीएफ का बल भी रवाना
वहीं, दुर्घटना की खबर लगते ही मौके पर आरपीएफ व जीआरपीएफ का बल भी रवाना हो गया है। इस भीषण रेल हादसे के कारण दोनों ओर की रेल आवाजाही फिलहाल बन्द है।
राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि मार्ग को ट्रेनों की आवाजाही के लिए प्रशस्त किया जा सके। टक्कर इतनी तेज थी कि एक Engine के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है।
आधा दर्जन गाड़ियां प्रभावित हुई
सिंहपुर के पास हुए हादसे के चलते करीब आधा दर्जन गाड़ियां प्रभावित हुई हैं, जिनमें संपर्क क्रांति कटनी से बिलासपुर जाने वाली, चिरमिरी कटनी मेमो, अंबिकापुर जबलपुर, बिलासपुर कटनी मेमू, बिलासपुर शहडोल लोकल, नर्मदा इंदौर बिलासपुर, बरौनी गोंदिया ट्रेन शामिल है। वहीं, यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल प्रबंधन के द्वारा शहडोल Railway Station से बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक जाने की सुविधा रेल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही है।
ऐसे हुआ हादसा
सिंहपुर Railway Station की तीसरी लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी, जिसमें कोयला लोड था तभी बिलासपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी रेड सिग्नल को तोड़कर आगे बढ़ी और पीछे से टकरा गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। मालगाड़ी के कुल पांच Engine क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिसके कारण गाड़ियों का आना-जाना प्रभावित हो गया है, लाइन क्लियर करने के लिए बिलासपुर व कटनी से मशीन बुलाई जा रही है।