Hush Money Case: Donald Trump आज Florida में कर सकते हैं सरेंडर!

Mhara Hariyana News, New Delhi, नई दिल्ली।
Hush Money Case: अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump आज फ्लोरिडा में पोर्न स्टार मामले porn Star Case में सरेंडर कर सकते है। ट्रंप Trump आज फ्लोरिडा Florida में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में बयान जारी कर सकते हैं। इसके बाद उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वे एडल्ट स्टॉर को पैसे देने के मामले पर बातचीत के लिए तैयार है। बीते दिनों पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प former president donald trump पर पोर्नस्टार मामले में क्रिमिनल केस चलाने की अनुमति मिल चुकी है। अब इस आधार पर ट्रंप पर मुकदमा चलाया जा सकता है और वह गिरफ्तार भी किए जा सकते हैं।
एडल्ट स्टॉर को पैसे देने के मामले में करेंगे बातचीत
सीएनएन के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप donald trump के वकील का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति स्वेच्छा से न्यूयॉर्क कानून प्रवर्तन के सामने आत्मसमर्पण करने जा रहे है। वे कानूनी चुनौतियों का सामना करने की योजना बना रहे हैं। मैनहैटन आपराधिक अदालत में पेश होने से पहले ट्रंप सोमवार को न्यूयॉर्क जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि ट्रंप donald trump अपने पाम बीच एस्टेट मार-ए-लागो में रहेंगे और यही पर वह बातचीत भी करेंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डोनाल्ड ट्रंप donald trump के आत्मसमर्पण को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। न्यूयॉर्क शहर New York City
की पुलिस ने ट्रंप टॉवर के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगा दिए है। इसके साथ ही मैनहैटन क्रिमिनल कोर्ट के पास की सड़कों को भी बंद कर दिया है। वहां से आम लोगों के आने और जाने पर अस्थाई रोक लगा दी है।
सजा हुई तो होंगे ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति former president
बता दें कि न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी new york grand jury
ने बीते गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप को उनके 2016 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान एक पोर्न स्टार को पैसे देने के लिए दोषी ठहराया था। अब इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलेगा। अगर उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया जाता है या उन्हें सजा सुनाई जाती है तो भी इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले पहले अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति होंगे।
porn star stormy daniels को दिए थे 1.30 लाख डॉलर
आपको बता दे कि साल 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स porn star stormy daniels को एक लाख तीस हजार डॉलर के भुगतान की जांच से जुड़ा मामला है। इसमें ट्रंप trump को आरोपी माना गया है। हालांकि आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। ग्रांड ज्यूरी की जांच में पाया गया है कि 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स porn star stormy daniels ने मीडिया के सामने खुलासा किया था कि 2006 में ट्रंप और उनके बीच अफेयर था। इसकी भनक लगने पर ट्रंप टीम के वकील ने स्ट्रॉर्मी को चुप रहने के लिए एक लाख तीस हजार डॉलर का भुगतान किया था।
# Donald Trump
# डोनाल्ड ट्रंप
# पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप