logo

imam hafiz saad की मस्जिद में घुसकर हत्या, पिता ने Haryana Govt. की मंशा पर उठाए सवाल; कहा- इतनी कम Arrest

 
imam hafiz saad की मस्जिद में घुसकर हत्या, पिता ने Haryana Govt. की मंशा पर उठाए सवाल; कहा- इतनी कम Arrest

Mhara Hariyana News, Sitamadi
Gurugram में बिहार के सीतामढ़ी निवासी imam hafiz saad की मस्जिद में घुसकर बीते सोमवार को troublemakers ने हत्या कर दी। घटना के बाद नानपुर थाना क्षेत्र पंडौल बुजुर्ग पंचायत के मनियाडीह गांव में मृतक के घर में सैकड़ों लोगों का तांता लगा हुआ है। वे घटना में शामिल लोगों की Arrest की मांग कर रहे हैं। वहीं, मृतक के पिता ने मामले को लेकर Haryana Govt. की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं।

जानकारी के मुताबिक, Haryana के Gurugram सेक्टर 57 की मस्जिद में troublemakers के हमले में imam hafiz saad मारे गए हैं। मृतक इमाम सीतामढ़ी जिले के नानपुर प्रखंड के पंडौल बुजुर्ग पंचायत के मनियाडीह गांव वार्ड नंबर आठ के निवासी थे। उनकी मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में गम और गुस्से का आलम है। दरअसल, Gurugram मस्जिद में हमला कर वहां तैनात सीतामढ़ी निवासी imam hafiz saad की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी।

'police थी तो इस तरह की घटना कैसे हुई'
इमाम की मौत के बाद उनके पिता मोहम्मद मुश्ताक ने मांग करते हुए कहा कि Haryana Govt. के द्वारा घटना में शामिल अपराधियों की Arrest जल्द से जल्द होनी चाहिए। वहीं, मृतक के पिता ने Govt. की मंशा पर भी शक जाहिर किया। मृतक के पिता ने कहा कि वहां पहले से ही police थी तो इस तरह की घटना कैसे हुई। 
उन्होंने सवाल उठाया कि घटना में 100 से 200 लोग शामिल थे तो 10 लोगों की ही Arrest क्यों कि गई है। मृतक के पिता का कहना है कि उनके घर में कमाने वाला इमाम हाफिज ही था। जो पूरे घर की जिम्मेवारी अपने कांधे पर रख चला रहा था।

'भारत की अखंडता को खतरा'
वहीं, स्थानीय MLA Mukesh Kumarयादव ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही विधायक ने मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने कहा कि इस तरह की घटना से भारत की अखंडता को खतरा है।

'स्थानीय थाने में दर्ज करवाएंगे मामला'
वहीं, मृतक के भाई सदाब अनवर का कहना है कि घटना से डेढ़ घंटे पहले उनकी बात उनके भाई से हुई थी। उसने कहा था कि जल्द से जल्द वह गांव के लिए मस्जिद से रवाना हो जाए। लेकिन आधे घंटे बाद ही उसे सूचना मिली कि उसका भाई Hospital में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। 
लेकिन जब वह Hospital पहुंचा तो उन्हें कुछ लोगों ने बताया कि मस्जिद में ही चाकू से गोद-गोद कर इमाम की हत्या कर दी गई थी। वहीं, मृतक के भाई ने कहा कि इसको लेकर वहां स्थानीय थाना नानपुर में मामला दर्ज करवाएंगे।