गिरफ्तारी से पहले इमरान की ललकार, बोले- न मैं किसी के सामने झुका हूं, न आपको झुकने दूंगा

गिरफ्तारी से पहले इमरान की ललकार, बोले- न मैं किसी के सामने झुका हूं, न आपको झुकने दूंगाइमरान खान अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए
लाहौर. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के चीफ इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी की कोशिशों के बीच अपने समर्थकों को संबोधित किया है. बताया जा रहा है कि इमरान को किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं इमरान अपने भाषण के दौरान पूरी तरह से बेखौफ दिखाई दिए हैं. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि वह न तो खुद किसी के सामने आजतक झुके हैं न ही अपने समर्थकों को झुकने देंगे.
इमरान ने अपने भाषण में कहा, ‘न मैं किसी के सामने झूका हूं और ना आपको झूकने दूंगा. पाकिस्तान को जिधर ये चोर-डाकू लेकर गए हैं, उनका मुकाबला सिर्फ और और सिर्फ ये कौम कर सकती है. एक कौम जो गुलाम हो वो कभी मुकाबला नहीं कर सकती. एक आजाद कौम ही मुकाबला कर सकती है.’ अपने भाषण के दौरान इमरान ने नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ पर भी जमकर निशाना साधा है.