logo

सिरसा में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में मोटरसाइकिल में से चुराए तीन लाख

बैंक से रुपये निकवाकर निकले युवक की नकदी ले उड़े शातिर बदमाश
 
s

सिरसा । शुक्रवार को दिन दहाड़े दो युवक मोटरसाइकिल के थैले में से तीन लाख 10 हजार रुपये की नकदी निकाल कर फरार हो गए। डबवाली रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में से नकदी निकलवा कर निकले युवक के मोटरसाइकिल के हेंडल पर शातिर युवकों ने गोबर लगा दिया था।

हाथ में गोबर लग जाने के बाद जब युवक पास में स्थित होटल में हाथ धोने गया तो शातिर युवक मोटरसाइकिल के थैले में से नकदी निकाल कर फरार हो गए। गांव वनवाला निवासी राजबीर ने इस वारदात के संबंध में पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। 


पीड़ित राजबीर ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे उसने पंजाब नेशनल बैंक में से तीन लाख दस हजार रुपये की नकदी निकाली। मोटरसाइकिल के थैले में रुपये रख कर जब वह मोटरसाइकिल स्टार्ट करने लगा तो उसके हेंडल पर गोबर लगा हुआ था, जोकि उसके हाथ के लग गया।

वह पास में स्थित होटल पर हाथ धोने गया, जब वह वापस आ रहा था तो दो युवक उसके मोटरसाइकिल में से थैला निकाल कर फरार हो गए। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाल रही है। जिसमें दो युवक वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं।