India vs Australia: IPL तो ठीक है लेकिन टीम इंडिया के लिए खबर अच्छी नहीं, WTC Final को लेकर सताई ये चिंता
May 22, 2023, 15:17 IST

नई दिल्ली: देश अभी IPL के जश्न में डूबा है, जहां अब प्लेऑफ का जोर दिखेगा. रोमांच और हाई होगा. लेकिन, इस बीच टीम इंडिया के लिए खबर अच्छी नहीं है. खबर है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट टेंशन में है. उसकी चिंता की वजह WTC फाइनल की तैयारियों का सही से ना चल पाना है. और, ऐसा किसी और वजह से नहीं बल्कि IPL के चलते हो रहा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. ये मुकाबला लंदन को ओवल मैदान पर होगा. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस मैच को लेकर टीम इंडिया मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों की तैयारी पर चिंता जताई है. टीम के सपोर्ट स्टाफ ने हर एक खिलाड़ी को अपनी फिटनेस स्टेटस को चेक करने कहा है. साथ ही ये भी जानना चाहा कि IPL के दौरान क्या कभी उन सभी ने रेड बॉल से प्रैक्टिस की या नहीं.