logo

Indian Idol 13 Winner: अयोध्या के ऋषि सिंह बने ‘इंडियन आइडल 13’ के विनर, ट्रॉफी के साथ जीते 25 लाख

Indian Idol 13 Winner: Rishi Singh of Ayodhya became the winner of 'Indian Idol 13', won 25 lakhs with trophy
 
Indian Idol 13 Winner: Rishi Singh of Ayodhya became the winner of 'Indian Idol 13', won 25 lakhs with trophy


Mhara Hariyana News, New Delhi, नई दिल्ली। 
Indian Idol 13 Winner Rishi Singh : Sony TV पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो "इंडियन आइडल सीजन 13" Indian Idol 13  को विनर मिल गया है। अयोध्‍या के प्रतिभावान गायक ऋषि सिंह Rishi Singh सीजन 13 के विजेता चुन लिए गए हैं। ऋषि Rishi को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का चेक और एक मारुति कार दी गई है। ऋषि न केवल अयोध्‍या Ayodhya बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

‘Indian Idol 13  का ग्रैंड फिनाले
सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘इंडियन आइडल 13’ Indian Idol 13 का 2 अप्रैल 2023 यानी रविवार को ग्रैंड फिनाले grand finale था। फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट finalist थे, जिसमें आयोध्या के ऋषि सिंह, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, देबोस्मिता रॉय और सोनाक्षिकर हैं।
शो में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस हुई और कई सेलेब्स ने इसकी शोभा बढ़ाई। शो में ‘बेस्ट डांसर 3’'Best Dancer 3'  के जज सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस Sonali Bendre, Geeta Kapur and Terence Lewis
भी आए थे। फिनाले में भारती सिंह Bharti singh ने भी अपने मजेदार अंदाज से पूरी महफिल जमाई। आखिर में विनर अनाउंस किया गया, जोकि अयोध्या के ऋषि सिंह रहे।

आयोध्या के ऋषि सिंह Rishi Singh ने ऑडिशन में ही तीनों जजों का दिल जीत लिया था। इंडियन आइडल सीजन 13 का विनर बनने के बाद ऋषि सिंह को सोशल मीडिया पर खूब प्‍यार मिल रहा है।


मंदिरों में गाते थे ऋषि सिंह Rishi Singh 
‘इंडियन आइडल 13’  Indian Idol 13 के विनर बने ऋषि सिंह अयोध्या के रहने वाले हैं। सिंगिंग शो में आने से पहले वह मंदिरों और गुरुद्वारों में गाया करते थे। विनर बनने के बाद ऋषि Rishi Singh  ने   कहा, “मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है। यह सपना सच होने जैसा है।” बता दें, देबिस्मिता और चिराग पहले और दूसरे रनर-अप बने, जिन्हें ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपये का चेक मिला।

live Voting के जरिए हुआ विनर का चुनाव
इंडियन आइडल को सीजन 13 को करीब 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद विजेता मिल गया है। इससे पहले शो के ग्रैंड फिनाले के आखरी पड़ाव में जनता के लाइव वोटिंग के जरिए विनर का चुनाव किया गया। सबसे ज्यादा वोट यूपी के इस ऋषि को मिले। इंडियन आइडल 13 में पहुंचे टॉप 6 प्रतिभागियों में से फर्स्ट रनर अप देबोस्मिता रॉय वहीं, सेकंड रनर अप चिराग कोतवाल रहे।