logo

अमेरिका-कनाडा में छिपे India के Most wanter Gangster:NIA ने 28 की लिस्ट तैयार की, पंजाब-राजस्थान के रहने वाले, टॉप पर Goldy Brar

 
अमेरिका-कनाडा में छिपे India के Most wanter Gangster:NIA ने 28 की लिस्ट तैयार की, पंजाब-राजस्थान के रहने वाले, टॉप पर Goldy Brar

Mhara Hariyana News, Ludhina
इंडिया के मोस्ट वांटेड Gangster विदेशों में छिपकर देश में वारदातों को अंजाम दिलवा रहे हैं। ये अपने गुर्गों से देश में मर्डर, फिरौती से लेकर आर्म्स स्मगलिंग का काम करवा रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ऐसे 28 Gangsterों की लिस्ट तैयार की है। इसके मुताबिक सबसे ज्यादा 9 Gangster कनाडा और 5 अमेरिका में छिपे हुए हैं।

लिस्ट में सबसे टॉप पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड लॉरेंस गैंग का Gangster Goldy Brar है। लिस्ट में शामिल Gangster पंजाब और राजस्थान के रहने वाले हैं, जो लॉरेंस और बबीहा गैंग से जुड़े हुए हैं। NIA के मुताबिक ये Gangster देश में क्राइम करने के बाद जाली पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गए।

अमेरिका में ही छुपा Goldy Brar
NIA के मुताबिक Goldy Brar अमेरिका में ही छुपा हुआ है। Goldy Brar का सीधा कनेक्शन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (‌BKI) को ऑपरेट करने वाले लखबीर सिंह उर्फ लंडा से है। लंडा पर मोहाली और तरनतारन में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG ) अटैक कराने का आरोप है।

लिस्ट में लॉरेंस का भाई और भांजा भी
इस लिस्ट कुख्यात Gangster लॉरेंस का भाई अनमोल और भांजा सचिन थापन भी है। अनमोल अमेरिका और सचिन थापन अजरबैजान में छिपा हुआ है। बताया जा रहा कि अमेरिका में छिपा बैठा अनमोल भारत में अपने गुर्गों से वसूली करवा रहा है।

वह ज्यादातर क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी बनाने, फिल्म स्टार, सिंगर्स और बिजनेसमैन को टारगेट करता है। उस पर भी पाकिस्तान में लिंक होने के आरोप हैं। कुछ दिन पहले अनमोल को दुबई और सचिन को अजरबैजान में डिटेन की खबर सामने आई थी।

बंबीहा गैंग चला रहा लक्की पटियाल भी
NIA की लिस्ट में बंबीहा गैंग चला रहा लक्की पटियाल भी शामिल है, जो आर्मेनिया में बैठा हुआ है। कुख्यात शार्पशूटर दविंदर बंबीहा के एनकाउंटर के बाद लक्की पटियाल और सुखप्रीत बुड्‌ढा इस गैंग को चला रहे हैं। सुखप्रीत बुड्‌ढा इस वक्त जेल में है।

रिंदा के नाम ने चौंकाया
इस लिस्ट में पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा का नाम चौंकाने वाला है। कुछ समय पहले हरविंदर रिंदा की मौत की खबरें सामने आई थी।

उस वक्त उसकी मौत के पीछे 3 थ्योरीज सामने आई थी। इनमें कहा गया कि रिंदा की मौत बीमारी, नशे की ओवरडोज और गैंग्स राइवलरी के चलते हत्या की गई है। हालांकि अधिकारिक तौर पर किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की।

Goldy Brar पर घिर चुके पंजाब CM
मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड Goldy Brar पर पंजाब के CM भगवंत मान घिर चुके हैं। असल में खबरें सामने आई थी कि Goldy Brar को अमेरिका में डिटेन कर लिया गया है।

उसके कनाडा से अमेरिका के कैलिफॉर्निया में भागने का दावा किया गया था। उसके डिटेन की खबर की पुष्टि पंजाब के CM ने भी की थी, हालांकि पंजाब के DGP गौरव यादव ने इस पर कभी सीधा जवाब नहीं दिया।