इनसो पदाधिकारियों ने वाइस चांसलर को सौंपा ज्ञापन
सिरसा। छात्र संगठन इनसो की ओर से शुक्रवार को देविवि के हॉस्टल एक व दो में विद्यार्थियों के समक्ष दरपेश आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए वाइस चांसलर को ज्ञापन
सौंपा।
इनसो छात्र नेता उधम सिंह ढांडा के नेतृत्व में सिद्धांत, दीपक, साहिल, विकास, सुखचैन, शुभम व अंकित आदि छात्रों ने वाइस चांसलर को बताया कि इनसो सदैव विद्यार्थियों के हितों
के लिए कार्य करने वाला संगठन है और इसी कड़ी में हॉस्टल एक व दो में रहने वाले छात्रों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसका समाधान किया जाना आवश्यक है।
सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि विश्वविद्यालय में बने विभिन्न छात्रावास भवनों में वॉशिंग मशीन लगाई जाए, छात्रावास में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बिजली के बिल को कम किया जाए, छात्रावास से विश्वविद्यालय आने के लिए ई-रिक्शा का प्रबंध हो, हॉस्टल 1 एक्सटेंशन बिल्डिंग में फर्श की उखड़ी टाइल्स की मुरम्मत करवाई जाए, हॉस्टल के आसपास फैली गंदगी को साफ करवाया जाए, हॉस्टल के आसपास पौधारोपण करवाया जाए, एक्सटेंशन बिल्डिंग में इंटरनेशनल स्कॉलर्स की सुरक्षा को देखते हुए 1 गार्ड की नियुक्ति की जाए, हॉस्टल के छात्रों को भी एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ सभी छात्रावास भवनों में फस्र्टएड बॉक्स प्रदान किया जाएं। ज्ञापन मिलने के बाद वाइस चांसलर डॉ. अजमेर सिंह मलिक ने छात्र संगठन को उपरोक्त मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।