logo

छावनी में बदला City, Internet Services बंद; 30 करोड़ का Online लेनदेन रहा प्रभावित; दिनभर High Alert

 
छावनी में बदला City, Internet Services बंद; 30 करोड़ का Online लेनदेन रहा प्रभावित; दिनभर High Alert

Mhara Hariyana News, Faridabad
Nuh के नल्हड़ मंदिर में जलाभिषेक के बाद हुए बवाल के बाद से City में High Alert घोषित कर दिया गया है। भड़काऊ पोस्ट और अफवाहों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने Internet Services बुधवार रात तक के लिए बंद कर दी हैं, जिसका City वासियों पर व्यापक असर देखने को मिला। Internet बंद होने करीब 30 करोड़ रुपये का Online लेनदेन प्रभावित रहा। 

ESIC मेडिकल कॉलेज एवं hospital में दवा वितरण प्रक्रिया भी प्रभावित रही। इसके साथ ही तहसीलों में रजिस्ट्री के काम पर असर पड़ा, जिससे दिनभर लोग परेशान रहे। मंगलवार को पूरा City छावनी में तब्दील हो गया।

जिला मजिस्ट्रेट विक्रम सिंह ने जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए तुरंत प्रभाव से धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि पड़ोसी जिले Nuh में सोमवार को हुई सांप्रदायिक घटना के बाद City में किसी भी तरह की कानून व्यवस्था बिगड़ने के अंदेशे को देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं। 

सोमवार रात को प्रशासन की ओर से Internet सेवा भी बंद कर दी गई, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हुईं। जिला लीड बैंक के प्रबंधक हरिओम शर्मा ने बताया कि यूपीआई व अन्य Online प्लेटफॉर्म के माध्यम से रोज लगभग 30 करोड़ रुपये का लेनदेन होता है। मंगलवार को Internet नहीं चलने से Online भुगतान में लोगों को काफी परेशानी हुई। 

ऐसे में छोटी-बड़ी चीजें लोगों को नकद भुगतान कर खरीदनी पड़ी। इसी तरह ESIC मेडिकल कॉलेज एवं hospital में पंजीकरण से लेकर दवा वितरण तक सभी कार्य Online माध्यम से होते हैं। Internet बंद होने से सबसे अधिक परेशानी दवा वितरण केंद्रों पर उठानी पड़ी। 
 
मरीज की जांच के बाद डॉक्टरों की तरफ से दवा Online कर दी गई लेकिन इसका एसएमएस मरीज के फोन व दवा वितरण केंद्र पर नहीं पहुंचने से दवा लेने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। जिले में मंगलवार से तहसीलों में रजिस्ट्री का कार्य भी शुरू कर दिया गया लेकिन Internet बंद होने से यहां भी लोगों को समस्या से जूझना पड़ा।
 
Police आयुक्त खुद सड़कों पर उतरे और फ्लैग मार्च निकाला
Police आयुक्त Vikash Arora मंगलवार को खुद सड़कों पर उतरे और फ्लैग मार्च निकाला। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार हजार Police कर्मी City में तैनात किए गए हैं। Police आयुक्त ने कहा कि Police विभाग किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है।

किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों पर किसी तरह का जमावड़ा करने वालों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर रखी है। उल्लंघन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। 

Police प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मंगलवार को टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए Police आयुक्त Vikash Arora ने सभी डीसीपी एसीपी, क्राइम ब्रांच और थाना प्रबंधक चौकी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए कहीं पर भी किसी भी तरह की गड़बड़ी करने या धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। 

पांच से अधिक व्यक्ति किसी उद्देश्यपूर्ण मंशा से या किसी संगठन, जाति, धर्म ,समुदाय के खिलाफ इकट्ठा होकर कोई मीटिंग नारेबाजी धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफाॅर्म पर Police की मॉनिटरिंग जारी है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने ,धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधित भड़काऊ और मैसेज फॉरवर्ड न करें। साइबर थाना Police इस पर निगरानी रख रही है।
 

Police आयुक्त ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व अपने मोबाइल की बजाय किसी दूसरे मोबाइल से कुछ मैसेज इधर-उधर फॉरवर्ड कर रहे थे। Police ने ऐसे कई असामाजिक तत्वों को धर दबोचा। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे Police आयुक्त Vikash Arora सेक्टर 21 स्थित कार्यालय से फ्लैग मार्च निकालते हुए निकले। 

उनके साथ सभी डीसीपी, एसीपी व Police की टीमें थीं। फ्लैग मार्च अनकीर चौकी से होते हुए बढ़खल गांव, सैनिक कॉलोनी मोड़, भाखरी गांव होते हुए पाली गांव से धौज, समयपुर, गौंछी के बाद सेक्टर 58 होते हुए मथुरा रोड पहुंचकर बल्लभगढ़ मेट्रो रेलवे स्टेशन, सेक्टर 3, सेक्टर 7 से सेक्टर 12 होता हुआ वापस Police आयुक्त कार्यालय पहुंचा।

 City में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी एसीपी 24 घंटे ड्यूटी पर रहकर पेट्रोलिंग करते रहेंगे। इसके लिए 8- 8 घंटे की शिफ्ट लगाई गई है। क्राइम ब्रांच की टीम संदिग्ध लोगों की निगरानी रख रही है। थाना चौकी की Police ज्यादा से ज्यादा फोर्स के साथ अपने अपने एरिया में अलर्ट है।

जिला प्रशासन ने सभी इलाकों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। Police ने लोगों से अपील की है कि असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आकर शांति बनाए रखें।